आसनसोलः बर्नपुर के साहित्य व संस्कृति मंच 'सहयोग' एवं आसनसोल नगर निगम की हिंदी अकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में 16 दिसंबर 2018 रविवार को स्थानीय उषाग्राम हिंदी भवन में सुबह 10.30 से पुस्तक लोकार्पण तथा परिचर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. दो सत्रों में विभाजित इस कार्यक्रम में महावीर राजी के कथा संग्रह 'ऑपेरशन ब्लैकहोल' एवं डॉ के के श्रीवास्तव द्वारा संपादित पुस्तक 'कथाकार शिवमूर्ति' का लोकार्पण किया जाएगा.
परिचर्चा के लिए निर्धारित दूसरे सत्र का विषय है, 'आज की हिंदी कहानी और ऑपेरशन ब्लैकहोल'. परिचर्चा में शामिल वक्ताओं में मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात कथाकार व उपन्यासकार शिवमूर्ति व मुख्य वक्ता के रूप में आलोचक व व्यंग्यकार गौतम सान्याल अपने विचार व्यक्त करेंगे. इनके अलावा विशिष्ट वक्ता के रूप में काजी नजरुल विश्वविद्यालय के कला व वाणिज्य विभाग के डीन डॉ विजय कुमार भारती, कथाकार सृंजय, आसनसोल गर्ल्स कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, बी सी कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ विजय नारायण, टीडीबी कॉलेज के डॉ महेंद्र प्रसाद कुशवाहा और डॉ निशांत शिरकत करेंगे. सहयोग और हिंदी अकादेमी, साहित्य- संस्कृति मंच की ओर से मनोज कुमार यादव व शिव कुमार यादव ने सभी साहित्यप्रेमियों से इस आयोजन में भाग लेने की अपील की है.