कोलकाता: दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय के बीएनआर ऑफिसर्स क्लब की ओर से 'रंगारंग हास्य कवि सम्मेलन- 2022' का आयोजन स्थानीय गार्डेनरीच में गंगा नदी के तट स्थित प्रांगण में किया गया. इस सम्मेलन में कवि चिराग जैन, विनीत पांडे, वेद प्रकाश वेद, गोविंद राठी और प्रीति विश्वास आदि ने अपनी ओजपूर्ण कविताओं और चुटीले व्यंग्य से लोगों को खूब हंसाया और वाहवाही लूटी. स्वागत भाषण क्लब के सचिव डॉ विजय नारायण झा ने दिया. उन्होंने सनातन काल से चले आ रहे होली के महान पर्व पर प्रकाश डाला और लोगों का अभिनंदन किया. उन्होंने उन जांबाज सैनिकों और देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले बलिदानियों को नमन किया जो –40 डिग्री में भी सियाचिन ग्लेशियर से लेकर अन्य दुर्गम जगहों पर देश की रक्षा के लिए ड्यूटी कर रहे हैं. उन्होंने पढ़ा- '
तो चलो सबसे पहले फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे,
देशभक्तों की खून की वह धारा याद कर लें…
उनकी कविता की अगली पंक्तियां थीं – 'आजादी की कभी शाम न होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे, और बची है लहू की एक बूंद भी रगों में हम सबका, तब तक भारत माता की आंचल को नीलाम न होने देंगे…' इसके बाद मंच पर मौजूद नामचीन कवियों ने सभी तरह के हास्य रस, वीर रस, श्रृंगार व वात्सल्य रस आदि पर आधारित कविताओं व अपनी रचनाओं से लोगों का खूब मनोरंजन किया. कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक (जीएम) अर्चना जोशी, अतिरिक्त महाप्रबंधक (एजीएम) अतुल सिन्हा, बीएनआर ऑफिसर्स क्लब के प्रेसिडेंट व प्रिंसिपल चीफ आपरेशंस मैनेजर (पीओसीएम/एसईआर) प्रभास दंसाना समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी व सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अन्य विशिष्ट जन उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि विनीत पांडे ने किया. कार्यक्रम में डॉ बीएन झा, सुनील शर्मा, डॉ मीनू झा समेत अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. होली के उपलक्ष्य में क्लब द्वारा पिछले 30 साल से लगातार कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.