मुरादाबाद: स्थानीय वीरभाषा हिंदी साहित्यपीठ के तत्वावधान में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन सिविल लाइन स्थित महाराजा इंटर कॉलेज में किया गया. इस आयोजन के पहले दिन हिंदी भाषा पर व्याख्यान और कवि सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें देश -विदेश के कई जाने माने साहित्यकार, शिक्षाविद ने अपने विचार रखे. अगले दिन साहित्य, शिक्षा और सृजन के क्षेत्र में काम करने वाले कई साहित्यकारों, शिक्षाविदों, पत्रकारों को सम्मानित किया गया. इनके अलावा कुछ अन्य क्षेत्र में विशिष्ट सेवा देने वाली विभूतियों को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर साहित्यपीठ के संस्थापक अध्यक्ष रामवीर सिंह वीर ने महाराजा इंटर कॉलेज मुरादाबाद के प्रधानाचार्य मेजर राजीव ढल की तारीफ करते हुए कहा कि बिना उनके सहयोग के यह कार्यक्रम संभव नहीं था.
वीरभाषा हिंदी साहित्यपीठ मुरादाबाद के इस वार्षिकोत्सव में सुदीर्घ हिंदी सेवा, सारस्वत साधना एवं समाज सेवा के क्षेत्र में से जुड़ी महत्त्वपूर्ण हस्तियों में डॉ ढुंडीराज उपाध्याय, डॉ सिकन्दर लाल, संस्कृत विद्वान मेघराज आत्रेय, डॉ प्रवीण कुमार चौगड़े, डॉ विजय महादेब गाड़े, डॉ अतिराज सिंह, डॉ रेणु सिरोया कुमुदुनी, डॉ कामिनी वर्मा, डॉ दिग्विजय शर्मा, नीरज कुमार सिन्हा, सुनील सौरभ, प्रोफेसर अरविंद नाथ तिवारी, डॉ विष्णु भंडारी सहित भारी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर भजन गायिका सरोज तिवारी और मुख्य अतिथि के रूप में कवि रमेश प्रसाद की उपस्थिति उल्लेखनीय थी. आभार कार्यक्रम के संयोजक रामवीर सिंह ने किया.