नई दिल्ली: कोरोना की बढ़ती लहर के चलते विश्व पुस्तक मेला स्थगित हो जाने के बाद राजकमल प्रकाशन समूह ने पुस्तक प्रेमियों के लिए एक विशेष पहल की है. इसके तहत राजकमल प्रकाशन समूह ने इसी 16 जनवरी से राजकमल ऑनलाइन बुक फेयर आयोजित किया है. इस अभियान के तहत प्रकाशन समूह की सभी किताबें भारी छूट पर उपलब्ध होंगी. इसके साथ ही लेखकों से बातचीत और किताबों पर परिचर्चा भी आयोजित की जा रही है, ताकि सभी पुस्तक प्रेमी ऑनलाइन पुस्तक मेले का लुत्फ़ ले सकें और घर बैठे अपनी पसंदीदा पुस्तकें हासिल कर सकें. राजकमल ऑनलाइन बुक फेयर का एलान करते हुए राजकमल प्रकाशन समूह के प्रबंध निदेशक अशोक महेश्वरी का कहना है कि विश्व पुस्तक मेले का सभी पाठक, लेखक इंतजार कर रहे थे. कोरोना की आपदा से उबरने और महामारी के कारण लगी पाबंदियों से मुक्ति की उम्मीदों के बीच यह मेला पढ़ने लिखने वाले सभी लोगों के लिए एक विशेष अवसर था. कोरोना के संकट के कारण यह स्थगित कर दिया गया. यह स्वाभाविक रूप से निराशाजनक था. ऐसे में हमने अपने लेखकों-पाठकों के लिए डिजिटल पुस्तक मेला आयोजित करने का फैसला किया है, जिसे 16 जनवरी से 31 जनवरी तक चलाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारा जोर है कि सभी पुस्तक प्रेमियों को कम से कम कीमत पर अधिक से अधिक और स्तरीय पुस्तकें उपलब्ध कराया जाए.
महेश्वरी ने कहा कि व्यापक पाठक वर्ग का भरोसा और लेखकों का विश्वास हमें हासिल है. साहित्य और पुस्तकों से लगाव रखने वाले हरेक व्यक्ति के भरोसे और जिम्मेदारी से प्रेरित होकर हम यह ऑनलाइन बुक फेयर आयोजित करने जा रहे हैं. राजकमल प्रकाशन समूह की वेबसाइट पर करीब एक पखवारे तक चलने वाले इस डिजिटल मेले में पाठकों को राजकमल प्रकाशन समूह के सभी प्रकाशनों की अनेक नई पुस्तकें उपलब्ध होंगी. पहले से प्रकाशित तमाम पुस्तकें तो होंगी ही. पुस्तकों की खरीद के साथ विशेष डिस्काउंट ऑफर भी दिए जाएंगे जो 10 से 50 प्रतिशत तक होंगे. इस मेले में लेखकों से बातचीत, पुस्तक परिचर्चा और पाठ समेत कई तरह की रचनात्मक ऑनलाइन गतिविधियां भी आयोजित की जाएगी. राजकमल ऑनलाइन बुक फेयर' से जुड़ी सभी जानकारियां राजकमल प्रकाशन समूह के फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल व इन्स्टाग्राम पर भी दी जाएंगी. गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण इस बार प्रगति मैदान, नई दिल्ली में 8 जनवरी से लगने वाला विश्व पुस्तक मेला स्थगित कर दिया गया है. इससे पुस्तक प्रेमियों के बीच भारी निराशा थी. राजकमल प्रकाशन समूह ने डिजिटल पुस्तक मेला आयोजित कर उस निराशा को दूर करने और लोगों को घर बैठे मनपसंद पुस्तकें प्राप्त करने का नायाब मौका मुहैया कराया है.