नई दिल्ली: मयूर विहार के एएसएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 'हाइकु- 2019' का लोकार्पण समारोह सम्मानित साहित्यकारों व साहित्यप्रेमियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. 'हाइकु 2019' पुस्तक विश्व की सबसे छोटे कलेवर अर्थात 5-7-5 के वर्णक्रम में 17 अक्षरीय कविता हाइकु को समर्पित है. 'हाइकु-2019' का लोकार्पण करते हुए अतिथियों ने हाइकु को जीवन और प्रकृति की कविता के रूप में रेखांकित किया और बताया कि जब आज के आदमी के पास साहित्य की दूसरी लंबी विधाओं के लिए ज्यादा अवकाश नहीं है, हाइकु के माध्यम से साहित्य का आस्वाद सुगमता पूर्वक लिया जा सकता है. सहजता और गागर में सागर जैसी भाव-प्रवणता इस कविता के प्रमुख गुण हैं. इस संकलन का संपादन कमलेश भट्ट कमल और डॉ. जगदीश व्योम ने किया है. याद रहे कि मूलतः जापानी भाषा के काव्य रूप हाइकु का भारतीय भाषाओं से पहला परिचय कविवर रवींद्रनाथ टैगोर ने बांग्ला भाषा के माध्यम से कराया था. हिंदी में हाइकु की पहली अधिकृत चर्चा अज्ञेय ने अपनी काव्य पुस्तक 'अरी ओ करुणा प्रभामय' में की थी. आठवें दशक में जेएनयू के जापानी भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सत्यभूषण वर्मा ने हिंदी में हाइकु सृजन को आंदोलन बना दिया. आज कोई पाँच सौ से ज्यादा संग्रह और संकलन हाइकु विधा के प्रकाशित हो चुके हैं.
दो चरणों में संपन्न समारोह के पहले चरण की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार बीएल गौड़ ने की. इस चरण के मुख्य अतिथि थे सुप्रसिद्ध गीतकार-ग़ज़लकार डॉ कुँअर बेचैन. दूसरे चरण की अध्यक्षता जानेमाने हाइकुकार आरपी शुक्ल ने की. इस चरण के मुख्य अतिथि का दायित्व निभाया नॉटिंघम, लंदन से आई साहित्यकार जय वर्मा ने. प्रोफेसर नवीन चन्द्र लोहनी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राम नारायण पटेल, हरेराम समीप, डॉ मधु चतुर्वेदी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रबंधक राजीव नयन लूथरा ने किया. संचालन का दायित्व संपादक डॉ जगदीश व्योम ने संभाला. इससे पूर्व सरस्वती स्तुति, गणेश वंदना विद्यालय की अध्यापिका सुश्री मुखर्जी एवं छात्रा कुमारी किमोठी ने प्रस्तुत की. कार्यक्रम में डॉ सरिता शर्मा, सुजाता शिवेन, ओमप्रकाश यती एवं राजीव नयन लूथरा ने अपनी हाइकु रचनाओं का पाठ किया, जिसे श्रोताओं द्वारा ख़ूब सराहा गया. समारोह में मंगल नसीम, विष्णु सक्सेना, राज कौशिक, विवेक गौतम, अनिमेष शर्मा, तूलिका सेठ, राजा खुगशाल, सुशील शैली, बबली वशिष्ठ, मधुवेश, भारत भूषण आर्य, सोनम यादव तथा कृष्ण विहारी शर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही. कमलेश भट्ट कमल ने 'हाइकु –2019' टीम की ओर से, तो प्रिंसिपल स्वर्णिमा लूथरा ने विद्यालय की ओर से अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया.