नई दिल्लीः लायन्स क्लब दिल्ली किरण ने शिक्षक एवं हिंदी दिवस तथा दीक्षा समारोह का आयोजन किया, जिसमें देश में राजभाषा की स्थिति के साथ ही शिक्षकों का सम्मान भी किया गया. इस अवसर पर शिक्षा की वर्तमान दशा के साथ ही हिंदी को कैसे मजबूत बनाया जाए, इस पर भी चर्चा हुई. वक्ताओं ने यह माना कि हिंदी को लेकर व्यर्थ में विवाद किया जाता है, जबकि सभी भारतीय भाषाएं सहोदर हैं. इस अवसर पर कवि के रूप में विवेक गौतम का अभिनंदन किया गया. विवेक गौतम मंच के जानेमाने कवि हैं और वह समय-समय पर अपनी रचनाओं से हिंदी जगत में अपनी छाप छोड़ते रहते हैं. शिक्षक और हिंदी दिवस को समर्पित यह आयोजन लायन एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश बिंदल, लायन मुकेश गर्ग, लायन पंकज गुप्ता, लायन संजय गुप्ता और लायन संजीव के सान्निध्य में संपन्न हुआ.
इस अवसर पर वरिष्ठ चित्रकार और शिक्षिका सीमा गुप्ता को श्रेष्ठ शिक्षिका के रूप में सम्मानित किया गया. याद रहे कि अभी पिछले दिनों ही हिंदी पखवाड़े के दौरान ही छतरपुर के सी-डॉट सभागार में आयोजित 'शब्दोत्सव' नामक प्रतिष्ठित कवि सम्मेलन में भी विवेक गौतम ने काव्य-पाठ एवं संचालन किया था. बौद्धिक संपदा से भरपूर संस्थान के सैकड़ों इंजीनियर्स और अनुसंधानकर्ताओं के मध्य आयोजित इस काव्य गोष्ठी में वरिष्ठ कवि उदय प्रताप सिंह, प्रोफ़ेसर अशोक चक्रधर, प्रोफ़ेसर शीन काफ़ निज़ाम और ग़ज़लकार आलोक श्रीवास्तव की मौजूदगी थी. विवेक गौतम न केवल अपने मंच संचालन और कविताओं के लिए बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति के लिए भी जाने जाते हैं.