नई दिल्ली: विश्व हिंदी दिवस पूरी दुनिया में जोरशोर से मनाया जा रहा है. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट के जरिए दुनिया भर के हिंदी प्रेमियों को बधाई देते हुए लिखा किदेश और विदेश में बसे सभी हिंदी प्रेमियों को विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई. विश्व भर में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में लगे लोगों का योगदान सराहनीय और उल्लेखनीय रहा है. आशा है कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इसे और हर्षोल्लास से मनाया जाएगा.इस अवसर पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी की अगुवाई में सूरीनाम की राजधानी पेरामारिबो में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने वीडियो संदेश के जरिये अपने विचार सूरीनाम के वक्ताओं के साथ साझा किए.
निकेरी में आयोजित इस कार्यक्रम में पेरामारिबो देश के हिंदी वक्ताओं ने हिस्सा लिया और हिंदी निबंध और कविताएं प्रस्तुत की. लेखी ने हिंदी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी बांटे और वीडियो संदेश जारी करते हुए ट्विटर पर लिखा किसूचना प्रौद्योगिकी, इंटरनेट और व्यापार से आज दुनिया सिमटकर वैश्विक से स्थानीय हो गई है. हिंदी इन तीनो जगहों पर दुनियाभर के युवाओं को जोड़ रही है. ये युवा शक्ति ही हिंदी की सबल राजदूत हैं. विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर सभी हिंदी दूतों को मेरा बधाई संदेश.याद रहे कि 1975 में आयोजित प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन जिसका उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था के बाद यह सम्मेलन भारत, मॉरीशस, यूनाइटेड किंगडम, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे विभिन्न देशों में होता चला आ रहा है.