मुंबईः साल 2019 के लिए 'वाग्धारा नवरत्न सम्मान' तथा 'जीवन गौरव सम्मान' की घोषणा कर दी गई है. वाग्धारा के अध्यक्ष डॉ. वागीश सारस्वत के मुताबिक हर साल की तरह ही इस साल भी इस सम्मान के लिए साहित्य, संस्कृति, संगीत, शिक्षा, पत्रकारिता और रंगमंच के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए देश के नौ कर्मयोगियों को चुना गया है. इस के साथ ही 'जीवन गौरव सम्मान' के लिए एक संस्था का चयन किया गया. मीडिया के समक्ष चयन समिति के प्रमुख संजीव निगम ने सम्मान के लिए चयनित नामों की घोषणा की. वाग्धारा जीवन गौरव सम्मान के लिए हिंदुस्तानी प्रचार सभा मुंबई का चयन किया गया है. इसी तरह वाग्धारा नवरत्न सम्मान के लिए चयनित लोगों में पत्रकारिता में प्रिंट के लिए विमल मिश्र, इलेक्ट्रानिक के लिए अवनींद्र आशुतोष, साहित्य में कविता के लिए बोधिसत्व, तो व्यंग्य के लिए श्रवण कुमार उर्मलिया, संगीत के लिए पंडित रविराज शंकर, रंगमंच के लिए अश्विनी नांदेड़कर, फ़िल्म के लिए पंकज त्रिपाठी और समाजसेवा के लिए त्रिवेणी आचार्य को चुना गया है.
याद रहे कि साल 2018 में 'वाग्धारा नवरत्न सम्मान' से आबिद सुरती, विश्वनाथ सचदेव, सूर्यबाला, निरंजन गोस्वामी, टी. वी. कट्टीमनी, राजीव खांडेकर, अविनाश दास, पंडिता अनुराधा पाल और रवि यादव को चुना गया था. इसी तरह साल 2017 में इस पुरस्कार के लिए रमन मिश्र, फ़िरोज अशरफ, हस्तीमल हस्ती, बरखा पंडित, प्रीति सोमपुरा, संजीव निगम, अमिताभ श्रीवास्तव, मंजुल भारद्वाज और इतिश्री सिंह राठौर को चुना गया था. इस साल त्रिसदस्यीय चयन समिति में व्यंग्यकार संजीव निगम, पत्रकार अमिताभ श्रीवास्तव व शिक्षा विशेषज्ञ, समाज सेवी संध्या पांडेय शामिल थीं. सम्मान के लिए चयनित शख्सियतों को यह पुरस्कार 16 जुलाई को मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किए जाएंगे.