नई दिल्लीः लोकोदय प्रकाशन लखनऊ के गोमती नगर में 16 दिसंबर को पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है. 1.00 बजे से 4.30 बजे तक चलने वाला यह कार्यक्रम तीन सत्रों में बंटा है. प्रथम सत्र- पुस्तक विमोचन व सम्मान का है, जिसमें वरिष्ठ नवगीतकार मधुकर अष्ठाना को स्व. जगदीश गौतम स्मृति सम्मान दिया जाएगा. इसी सत्र में मधुकर अष्ठाना द्वारा संपादित पुस्तक नवगीत के विविध आयामका विमोचन भी होगा. युवा नवगीतकार सज्जन धर्मेन्द्र को 'लोकोदय नवलेखन सम्मान' दिए जाने के साथ ही उनके नवगीत संग्रह नीम तलेका विमोचन भी होगा. प्रदीप कुमार कुशवाह को 'लोकोदय सम्मान' तथा राजीव मित्तल व अनुपम वर्मा की पुस्तक हमनवाके दूसरे संस्करण का विमोचन भी इसी सत्र में होगा.

परिचर्चा पर आधारित दूसरे सत्र का विषय है, 'समकालीन साहित्य और आज के सवाल', जिसमें वक्ता के रूप में चंद्रेश्वर, मधुकर अष्ठाना, गोपाल गोयल, डॉ अनिल मिश्र, महेन्द्र भीष्म, राजीव मित्तल, अरुण सिंह, उमाशंकर सिंह परमार, अजीत प्रियदर्शी, सिद्धार्थ वल्लभ, अनिल कुमार पाण्डेय, अरुण कुमार, सज्जन धर्मेन्द्र, अनुपम वर्मा आदि शिरकत करेंगे. इसके बाद का सत्र काव्य पाठ का है, जिसमें आमंत्रित कवि हैं, रामदेव लाल विभोर, मधुकर अष्ठाना, श्याम श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, राजेन्द्र शुक्ल राज, डॉ अनिल मिश्र, अविनीश त्रिपाठी, संध्या सिंह, अरुण श्री, रामशंकर वर्मा, धीरज मिश्र, कृष्ण नन्दन मौर्य, रविशंकर मिश्र, कल्पना मिश्र, अन्नपूर्णा बाजपेयी, आभा खरे आदि. इस काव्य सत्र का संचालन मनोज शुक्ल मनुजकरेंगे. यह समारोह सभी साहित्यप्रेमियों के लिए खुला है.