नई दिल्ली: अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस की धूम साहित्य जगत पर भी खूब रही. बड़े – छोटे कई साहित्यकारों ने जहां सोशल मीडिया पर अपने अनुभवों और विचारों को लेकर तरह-तरह की टिप्पणी की वहीं राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत और साहित्य अकादमी ने अपने दिल्ली स्थित मुख्यालय सहित देश भर में फैले कार्यालयों में भी इस दिवस को मनाया. नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया ने अपने वसंत कुंज स्थित परिसर में विश्व योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें न्यास के सभी कर्मचारियों ने उत्साह के साथ योगाभ्यास किया. योग आचार्य सुबोध शर्मा के मार्गदर्शन में यहां लोगों ने योग की बारीकियां और विभिन्न विकारों में योग से होने वाले फायदे के बारे में जाना. उनके सहयोगी रवि शर्मा ने योग क्रियाओं  के दौरान सावधानियों की जानकारी दी. न्यास की निदेशक डॉ. रीता चौधरी ने इस अवसर पर सभी कर्मचारियों से अनुरोध किया कि बेहतर कार्य संस्कृति को निर्मित करने के लिए योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं.
इसी तरह अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  साहित्य अकादमी ने भी नई दिल्ली स्थित रवीन्द्र भवन में योगाभ्यास का एक भव्य कार्यक्रम किया. गांधी स्मारक प्राकृतिक चिकित्सा समिति राजघाट के सहयोग व निर्देशन में योग दिवस के अवसर पर हुए इस आयोजन में साहित्य अकादमी के कर्मचारियों, अधिकारियों का उत्साह देखते ही बना. साहित्य अकादमी  ने अपने क्षेत्रीय व उप क्षेत्रीय कार्यालयों में भी योग से जुड़े कई आयोजन किए. जैसे क्षेत्रीय कार्यालय मुंबई ने अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता के साथ ही योग सत्र का भी आयोजन किया, तो उप-क्षेत्रीय कार्यालय चेन्नई ने योग सत्र आयोजित किया. देश भर में आयोजित योग सत्रों के दौरान योगाभ्यास के साथ ही दैनिक जीवन में योग के सकारात्मक प्रभाव और इस विषय पर उपलब्ध साहित्य व किताबों की चर्चा भी हुई.