नई दिल्लीः भारतीय संसद ने 14 सितंबर, 1949 को हिंदी भाषा को राज्यभाषा के तौर पर अपनाया था. यही वजह है कि इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. हिंदी इस दौर में दुनिया की तेजी प्रचलित होती भाषाओं में से एक है. यही वजह है कि आज सोशल मीडिया पर हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देने की होड़ लगी थी. भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा, “हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! विश्व में करोड़ों लोगों द्वारा अपनायी गई हिन्दी भाषा ने, स्वाधीनता संग्राम से लेकर ज्ञान-विज्ञान व मनोरंजन तक, लोगों को स्नेहसूत्र में पिरोया है. अन्य भारतीय भाषाओं के साथ राजभाषा हिन्दी, संविधान निर्माताओं के सपनों को साकार करने का माध्यम बने.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो खुद हिंदी को प्रोत्साहन देते रहे हैं, ने लिखा, 'हिन्दी दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इस अवसर पर हिन्दी के विकास में योगदान दे रहे सभी भाषाविदों को मेरा हार्दिक अभिनंदन. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, 'हिंदी दिवस के अवसर पर सभी हिंदी प्रेमियों को हार्दिक बधाई. हिंदी भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में करोड़ों लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा है. हिंदी समेत सभी भारतीय भाषाएँ एक राष्ट्रीय संस्कृति एवं संस्कार से जुड़ी हुई हैं. हिंदी का विकास पूरे भुवन में हो यही हमारी भावना है.' विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्विट किया, 'हिन्दी दिवस पर सभी को अशेष शुभकामनाएं. हिंदी भाषा की समृद्धि, संरक्षण तथा संवर्द्धन के लिए कार्यरत उन सभी हिंदी भाषाविदों एवं प्रेमियों को असंख्य धन्यवाद.'