नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में साहित्य के क्षेत्र में काम कर रही संस्था 'परिचय साहित्य परिषद्' ने फिरोजशाह रोड स्थित रशियन कल्चर सेंटर के सभागार में एक भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई कवि व साहित्यकार मौजूद रहे. इस साहित्यिक गोष्ठी की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध कवि एवं ग़ज़लकार लक्ष्मी शंकर वाजपेई ने की तथा कार्यक्रम का संचालन कवि-साहित्यकार अनिल मीत ने किया. इस अवसर पर डॉ. विवेक गौतम, वरिष्ठ कवि अनिल जोशी, प्रसिद्ध दोहाकार-कवि नरेश शांडिल्य तथा जानी-मानी लेखिका अलका सिन्हा को विशेष आमंत्रित कवियों के रूप में बुलाया गया था.
इस कार्यक्रम की खासियत यह थी कि शाम से ही शुरू इस आयोजन में बड़ी संख्या में साहित्य व काव्यप्रेमी जुट गए, और स्थापित नामों के साथ नए कवियों ने भी अपनी रचनाओं से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा.  रात्रि लगभग 9:00 बजे तक चले इस आयोजन में अनेक नये-पुराने रचनाकारों ने कविता पाठ किया. इनमें खासतौर पर गीतकार इंद्रजीत 'सुकुमार', कवि-व्यंग्यकार सतपाल, त्रिलोक कौशिक, कवि-कथाकार सुभाष नीरव आदि  के नाम शामिल हैं. इस आयोजन की सफलता का अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि दर्शकों ने ऐसे आयोजनों को लगातार कराए जाने की मांग आयोजकों से की.