नई दिल्लीः दैनिक जागरण द्वारा आयोजित अखिल भारतीय हिंदी निबंध प्रतियोगिता की विद्यालय श्रेणी में नई दिल्ली के बदरपुर के अर्पण विहार में रह रहीं प्रिया को जब विजेता के रूप में घोषित किया गया तो उनकी खुशी देखते ही बनती थी. प्रिया ने इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल किया है. उन्हें बीस हजार रुपए का नकद पुरस्कार मिलेगा. याद रहे कि स्वाधीनता के अमृत महोत्सव वर्ष में सबसे अधिक पढ़े जाने वाले समाचारपत्र दैनिक जागरण ने राजभाषा हिंदी को जनभाषा बनाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया, तो अनेक युवा प्रतिभाएं सामने आईं. यह आयोजन दैनिक जागरण द्वारा हम सबकी भाषा हिंदी को समृद्ध करने के उपक्रम 'हिंदी हैं हम' अभियान का एक हिस्सा है. इस निबंध प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में हिंदी लेखन का विकास करना और भविष्य में उन्हें हिंदी सेवी के रूप में तैयार करना है.  प्रिया ने बताया कि जैसे ही उन्हें नतीजों की जानकारी हुई तो वह खुशी से झूम उठीं. मूलरूप से बिहार के दरभंगा जिला निवासी प्रिया ने बताया कि उनके पिता राजकुमार चौधरी मानेसर के एक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में काम करते हैं. प्रिया निजामुद्दीन स्थित सत्यवती सूद आर्य गर्ल्स सीनियर स्कूल में 11वीं में पढ़ती हैं. वह भविष्य में आइएएस अफसर बनना चाहती हैं.
प्रिया ने बताया कि निबंध लिखना उनका शौक है. अगस्त में स्कूल में आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता में उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया था. इसके बाद 20 सितंबर को स्कूल की शिक्षक ने उन्हें दैनिक जागरण द्वारा कराई जा रही अखिल भारतीय हिंदी निबंध प्रतियोगिता की जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने इसमें हिस्सा लिया और युवाओं को प्रेरणा देने वाला निबंध लिखा. उन्होंने अपने निबंध की शुरुआत में स्वामी विवेकानंद और पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक जीवन के बारे में लिखा. अपने निबंध में प्रिया ने युवा बिजनेसमैन रितेश अग्रवाल और एमबीए चाय वाला प्रफुल्ल का भी जिक्र किया. अपने निबंध में प्रिया ने बताया कि युवा देश की ताकत हैं, जो देश को मजबूती प्रदान करने का काम कर सकते हैं. बस उन्हें सही दिशा दिए जाने की जरूरत है. प्रिया काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ना चाहती हैं. इसके लिए वह दैनिक जागरण से मिलने वाली राशि का प्रयोग करेंगी और तैयारी के लिए किताब खरीदेंगी. फिलहाल 11वीं-12वीं में अच्छे अंक लाने पर उनका ध्यान हैं, जिसकी तैयारियों में वह जुटी हुई हैं.  दैनिक जागरण अखिल भारतीय हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता में कोलकाता की हिंदी सेवी संस्था प्रभा खेतान फाउंडेशन और श्री सीमेंट का सहयोग मिला.