नई दिल्लीः राजधानी का युवा उत्कर्ष साहित्य मंच अपना पांचवा साहित्य महोत्सव और सम्मान समारोह आगामी 25 नवंबर को स्थानीय पीके रोड स्थित रेलवे अधिकारी क्लब में मना रहा है, जिसकी अध्यक्षता साहित्यकार अनूप श्रीवास्तव करेंगे और मुख्य अतिथि होंगे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव और वरिष्ठ साहित्यकार गुरमीत वेदी. विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ अशोक मैत्रेय, डॉ हरिसुमन बिष्ट, प्रोफेसर शरद नारायण खरे और शैलेंद्र कपिल को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम के आयोजक और मंच के अध्यक्ष रामकिशोर इस अवसर पर कई पुरस्कार दिए जाएंगे. जिनमें डॉ. प्रणव भारती (गुजरात) को भारतेन्दु हरिश्चन्द्र सम्मान दिया जाएगा. यह शिखर सम्मान है, जिसके तहत रु 5100/- पुरस्कार राशि  एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.
इनके अलावा डॉ.पवन विजय (दिल्ली) को प्रेमचंद कथा सम्मान -पुरस्कार राशि रु 2100, डॉ. रमेश तिवारी (बिहार ) को हरिशंकर परसाई व्यंग्य सम्मान -पुरस्कार राशि रु 2100, दीपक गोस्वामी (उ.प्र.) को अमीर खुसरो युवा सम्मान -पुरस्कार राशि रु 2100 , मीरा शलभ (उ. प्र.) को उत्कृष्ट महिला लेखन हेतु महादेवी वर्मा सम्मान-पुरस्कार राशि रु 2100 से सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान कुछ अलग श्रेणी के पुरस्कार भी दिए जाएंगे, जिनमें ललित कला के क्षेत्र में स्व. मेजर वीरेंद्र सिंह यादव स्मृति-सम्मान संजय गिरि को पुरस्कार राशि रु 2100, पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्मान ओम प्रकाश प्रजापति को पुरस्कार राशि रु 2100, संगीत के क्षेत्र में सम्मान जगदीश भारद्वाज को पुरस्कार राशि रु 2100, खेल के क्षेत्र में  सम्मान हीरा लाल गुप्ता को पुरस्कार राशि रु 2100, साहित्य सृजन के क्षेत्र में सम्मान मंजू वशिष्ठ को पुरस्कार राशि रु 2100 से नवाजा जाएगा. इन सभी को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा.