रेवाड़ीः हरियाणा कला परिषद चंडीगढ़ व हिंदी सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में वृंदा रेजिडेंसी में कवि सम्मेलन का आयोजन जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अलवर के सांसद व मस्तनाथ मठ के महंत बाबा बालक नाथ ने शिरकत की. आरंभ में हरियाणा कला परिषद गुरुग्राम मंडल के क्षेत्रीय निदेशक महेश जोशी ने सभी कवियों को शॉल व स्मृति चिह्र देकर सम्मानित किया. कवि सम्मेलन में हास्य कवि हलचल हरियाणवी ने अपनी कविता ‘दे गए हमको जो आजादी उनको नमन, आज का दिन है बुनियादी उनको नमन’ से कार्यक्रम में रंग जमा दिया और खूब तालियां बटोरीं. कवि महेंद्र शर्मा ने ‘हिंसा व अलगाववाद का राग नहीं रटने देंगे, लोकतंत्र के मूल मंत्र की शान नहीं घटने देंगे’ कविता पढ़ी.
इस कवि सम्मेलन में खासतौर से मौजूद वयोवृद्ध कवि सत्यदेव हरियाणवी ने जो कविता पढ़ी, उसके बोल थे, 'मेरे भारत का संपूर्ण विकास होना चाहिए, जन-जन में जागृत विश्वास होना चाहिए' कविता. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ के चेयरमैन जीएल शर्मा ने की. कार्यक्रम में रेवाड़ी के विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में शायर शरफ नानपारवी बहराइच, विनय विनम्र, राजेश भुलक्कड़, त्रिलोक फतेहपुर, यशदीप कौशिक, दलबीर सिंह फूल, गौतम इलाहाबादी, मनोज कौशिक, महेंद्र सिंह करनावास, नाजिमा राणा, श्रद्धानंद सैनी, परमानंद वसु, कैलाश करनावास, अशोक ढोरिया, अरविंद भारद्वाज आदि ने भी अपनी कवितायें पढ़ीं. कवि सम्मेलन में इलाके के ढेरों साहित्य रसिक व काव्यप्रेमी उपस्थित थे.