पटनाः बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन में 26 मार्च को 100 विदुषियों को साहित्य सम्मेलन 'शताब्दी-सम्मान' से विभूषित किया जाएगा. गोवा की राज्यपाल डॉ. मृदुला सिन्हा उन्हें सम्मानित करेंगी. साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ ने बताया कि बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन ने अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष में देश की सौ विदुषियों, सौ विद्वानों, सौ युवा साहित्यकारों और सौ शतायु वृद्धजनों को शताब्दी-सम्मान से सम्मानित करने का फैसला किया था. इसके लिए देशभर के विद्वानों और साहित्यिक संस्थाओं से बायोडाटा और प्रतिनिधि रचनाओं के साथ अनुशंसाएं आमंत्रित की गई थीं. इस अवसर पर बिहार के साहित्यकार नाम से 36 खंडों में परिचय ग्रंथ का प्रकाशन और इसमें नवोदित साहित्यकारों को भी जगह देने का फैसला कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिया गया. बिहार की साहित्यिक प्रगति नामक पुस्तक, सम्मेलन का इतिहास व सम्मेलन की शोध पत्रिका सम्मेलन-साहित्य के शताब्दी विशेषांक का प्रकाशन किया जाएगा.महादेवी वर्मा की जयंती पर आयोजित इस समारोह में राष्ट्रीय कवयित्री सम्मेलन भी होगा. सम्मानित विदुषियों पर 'भारत की 100 विदुषियां' नामक पुस्तक का भी प्रकाशन होगा. 9 मई को महावीर प्रसाद द्विवेदी की जयंती पर देश के सौ विद्वानों, 11 अगस्त को गोपाल सिंह नेपाली की जयंती पर सौ युवा साहित्यकारों व 15 सितंबर को सौ बुजुर्गों को शताब्दी सम्मान दिया जाएगा.

 

मार्च में सम्मानित होने वाली विदुषियों में डॉ. एन लक्ष्मी, डॉ. सकीना अख्तर, डॉ. उषा रानी राव, डॉ. टी श्री लक्ष्मी, डॉ. एस शेषार|, मृदुला मिश्रा, मृदुला गर्ग, डॉ. अहिल्या मिश्र, ममता कालिया, चित्रा मद‌्गल, न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्र, डॉ. शेफालिका वर्मा, शांति सुमन, डॉ. अनामिका, डॉ. मनजीत कौर, कावेरी राय चौधरी, डॉ. महुआ माजी, डॉ. नाग पद्मिनी, तूलिका चेतिया यीन, जेस्त्रि बोडो, डॉ. अंजाना संधीर, डॉ. पी राधिका, डॉ. के वनजा, डॉ. एस तंक मणि अम्मा, अनिता आनंद मकाती, प्रभा गणोरकर, डॉ. हैग्रुजाम रंजीता, डॉ. संतोष गर्ग, आरती पुण्डीर, डॉ. राजलक्ष्मी कृष्णन, डॉ. वी पद्मावती, डॉ. मधु चतुर्वेदी, डॉ. वासंती मठपाल, डॉ. व्यंजना शुक्ला, डॉ. कमल मुसद्दी, डॉ. कुसुम मानसी द्विवेदी, डॉ. तनुजा मजूमदार, डॉ. अनुराधा बनर्जी, डॉ. वी जयलक्ष्मी शामिल हैं. जिस बैठक में यह फैसला लिया गया उसमें सम्मेलन के प्रधानमंत्री डा शिववंश पांडेय, उपाध्यक्ष डा शंकर प्रसाद, डा कल्याणी कुसुम सिंह, साहित्य मंत्री डा भूपेंद्र कलसी, अर्थमंत्री योगेंद्र प्रसाद मिश्र, प्रबंध मंत्री कृष्ण रंजन सिंह, पुस्तकालय मंत्री आचार्य आनंद किशोर शास्त्री, कला मंत्री पल्लवी विश्वास, संगठन मंत्री चंद्रदीप प्रसाद, डा शांति ओझा, डा. मेहता नगेंद्र सिंह, श्रीकांत सत्यदर्शी, सुनील कुमार दूबे, डा विनय कुमार विष्णुपुरी, आरपी घायल, डा अमरनाथ प्रसाद, कुमार अनुपम, आनंद किशोर मिश्र, विजय गुंजन व प्रवीर पंकज शामिल थे.