मुरादाबादः कैफ मेमोरियल सोसाइटी और भारती कल्याण समिति के तत्वावधान में मुरादाबाद नगर निगम के हाल में चर्चित कवियत्री और शायरा डॉ मीना नकवी के नौवें गजल संग्रह 'आईना' का लोकार्पण हुआ और साहित्य की महफिल सजी. कार्यक्रम में शहर के मानिंद लोगों के साथ तमाम साहित्यप्रेमी जुटे. समारोह की अध्यक्षता डॉ फखरूद्दीन अली अहमद समृति समिति के पूर्व अध्यक्ष अहमद निजामी ने की. इस मौके पर मोहम्मद हाशिम, अनवर कैफी और सरदार गुरबिंदर सिंह ने डॉ मीना नकवी को बधाई देते हुए कहा कि वे हमारे दौर के मशहूर शायरा हैं, जिनका दखल और शोहरत हिंदी, उर्दू दोनों में समान रूप से है. उन्होंने अपने कलाम और कविताओं से एक पूरे दौर को प्रभावित किया है और दुनिया भर के गजल प्रेमियों पर अपनी छाप छोड़ी है. वक्ताओं का कहना था कि डॉ. मीना नकवी की गजलों में एक दृष्टिकोण और संवेदना झलकती है. वह वर्तमान हालातों को अपनी आवाज तो देती ही हैं, कई अनछुए सवालों और ख्याल को भी सामने लाती हैं. आज का व्यक्तिवादी समाज उनकी समूहवादी सोच से कब सौहार्द्र में ढलकर सुनहले भविष्य के लिए दर्दभरी आवाज और उम्मीद बन जाता है, समझना मुश्किल नहीं.

 मुरादाबाद से पहले इसी साल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राज्य संग्रहालय में 'जश्ने मीना नकवी कार्यक्रम' आयोजित कर डा. मीना नकवी को फख्रे खुशबू सम्मान से नवाजा गया था. भोपाल उर्दू अकादमी मध्य प्रदेश एवं खुशबू एजूकेशनल व कल्चरल सोसायटी ने जश्ने मीना नकवी कार्यक्रम का आयोजन किया था. साहित्य प्रेमियों से भरे स्टेट म्यूजियम के हाल में अनुराधा शंकर और उर्दू एकेडमी मध्य प्रदेश के सचिव डा. नुसरत मेहंदी द्वारा डा. मीना नकवी को फख्रे खुशबू सम्मान दिया गया था. तब मशहूर गजल गायक याकूब मलिक, गायिका भारती विश्वनाथ और साराह मेहंदी ने डा. मीना नकवी की 16 गजलें संगीतवद्ध कर गाया भी. आईना एक विमोचन तब वहां भी हुआ था.