नई दिल्लीः राष्ट्रवादी साहित्यकार संघ मासिक काव्य-गोष्ठी कराती है. संस्था का मानना है कि आपाधापी के इस दौर में साहित्य ही वह विधा है जो हमारे जनमानस के बीच में राष्ट्रगौरव की भावना को बखूबी भर सकता है. इसी उद्देश्य से इस बार काव्य-गोष्ठी यह आयोजन राजधानी के भजनपुरा स्थित श्रीहरि पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ. गोष्ठी की अध्यक्षता प्रसिद्ध नव गीतकार राधेश्याम बंधु ने की. इस अवसर पर भारतीय काव्यमंच के अनेक जाने-माने कवि व साहित्यकार उपस्थित हुए, जिनकी समसामयिक रचनाओं को उपस्थित श्रोताओं की बहुत सराहना मिली. काव्य गोष्ठी का संचालन प्रसिद्ध गीतकार आचार्य अनमोल ने किया. गोष्ठी के प्रारंभ में कवि, गीतकार डॉक्टर जय सिंह आर्य ने माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की. उसके बाद उपस्थित कवियों ने अपना काव्य-पाठ प्रस्तुत किया.
इस काव्यगोष्ठी में उपस्थित कवियों में बालकृष्ण 'बालेंदु', पवन शर्मा 'परमार्थी', अजय मिश्र 'दबंग', शैल भदावरी, सरफराज अहमद, फ़राज़ देहलवी, मालती मिश्र, अवधेश निर्झर, दिनेश आनंद, ग़ज़लकार दानिश, शरताज अमरोहवी, आकाश बघेल, अजय गुप्ता, एच डी कंसवाल, छज्जू सिंह सुजान, शंकर भारती, हरेंद्र प्रसाद यादव, श्याम मोहन पाराशर, आर एस जायसवाल, संतोष सिंह, मोहन सिंघल सत्पथी आदि शामिल थे. कवियों ने हिंदी मंच और साहित्य के माध्यम से राष्ट्रवाद की भावना जगाए रखने के इस आयोजन के लिए जहां संस्था की सराहना की वहीं संस्था के साहित्य सचिव आचार्य अनमोल ने आगंतुक कवियों को उनकी श्रेष्ठ रचनाओं की प्रस्तुति के लिए बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया.