नई दिल्लीः महिला काव्य मंच समूचे राजधानी क्षेत्र में साहित्य, विशेषकर काव्य से जुड़ी महिलाओं को एक साथ जोड़कर उनके लिए काव्य-मंच सजाने का काम कर रहा है. इसी क्रम में मकाम की पश्चिमी दिल्ली इकाई की ऑफलाइन काव्य गोष्ठी रमेश नगर में इकाई अध्यक्ष पुष्पिंदरा चगती भंडारी के निवास पर आयोजित की गई. इस कार्यक्रम का संचालन मकाम की आयोजक इकाई की उपाध्यक्ष कुसुम लता 'कुसुम' और महासचिव विभा राज 'वैभवी' ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और कुसुम लता 'कुसुम' द्वारा मधुर सरस्वती वंदना से किया गया.
काव्य पाठ करने वाले रचनाकारों में उर्मिल गुप्ता, विनय पंवार, उमा शर्मा, मीनाक्षी भसीन, मधु वशिष्ठ, सरिता गुप्ता, डॉ रश्मि झा, स्नेहलता पांडेय, वीणा मिश्रा, भावना भारद्वाज, सुनीता सचदेवा, अर्चना वर्मा, आरती झा, रुचि जैन, बबली झा प्रमुख हैं. अंत में संचालक कुसुम लता 'कुसुम' तथा विभा राज 'वैभवी' ने भी काव्य पाठ किया. कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ पुष्पिंदरा चगती भंडारी ने शानदार काव्य पाठ भी किया और उपस्थित कवियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. मकाम के ऐसे आयोजन जीवन के विविध रंगों से परिपूर्ण शानदार कविताओं, ग़ज़ल, गीत, छंद की काव्य वर्षा से श्रोताओं को भाव विभोर कर रहे हैं और इसके आयोजनों में कवयित्रियों की सहभागिता लगातार बढ़ रही है.