नई दिल्लीः महिला काव्य मंच उत्तरी पूर्वी दिल्ली इकाई की मासिक काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता उत्तरी पूर्वी दिल्ली इकाई की अध्यक्ष पूनम तिवारी ने की. इस कार्यक्रम का संयोजन व संचालन इकाई उपाध्यक्ष नूतन गर्ग ने किया. काव्य गोष्ठी का शुभारंभ कवयित्री सुमन लता की सरस्वती वंदना से हुआ. इसके बाद तो पूरी गोष्ठी फाग और उत्साह के रंग से सराबोर हो गई. आमंत्रित कवियों ने होली और कविता दिवस को ध्यान में रखते हुए इसी पर केंद्रित रचनाओं का पाठ कर उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया. कविता के माध्यम से भी होली के रंगों से भिगोया जा सकता है वह इस कार्यक्रम में शामिल कवियों के पाठ से बखूबी पता चला.
इस काव्य गोष्ठी में हिंदी कविता की गरिमा, प्रकृति, समाज, उत्सव- त्यौहार, स्त्री सशक्तीकरण और देश से जुड़ी रचनाओं की प्रमुखता रही. इकाई से जुड़ी और आमंत्रित जिन रचनाकारों ने काव्य पाठ किया, उनमें कुलीना कुमारी, डॉ रश्मि झा, रेणुका सिंह, सुमन लता सुमन, डॉ अंजु अग्रवाल, बबली झा, आरती झा, श्यामा भारद्वाज, भावना भारद्वाज, मधु वशिष्ठ, पुष्पिंदरा चगती भंडारी, विनय पंवार, डॉ भूपिंदर कौर तथा नूतन गर्ग खास तौर पर उल्लेखनीय हैं. अध्यक्ष पूनम तिवारी ने गोष्ठी के आखिरी चरण में सभी कवयित्रियों की रचनाओं पर अपने विचार रखे. अंत में उपाध्यक्ष नूतन गर्ग ने इस काव्य गोष्ठी की गरिमा बढ़ाने के लिए सभी कवयित्रियों का धन्यवाद ज्ञापित किया.