भोपालः मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी ने 'कृति पुरस्कार 2018' के लिए लेखकों से पुरस्कार के लिए कृतियां आमंत्रित करते हुए उनकी श्रेणी और पुरस्कार राशि के साथ ही आवेदन तिथि की भी घोषणा कर दी है. 'कृति पुरस्कार 2018' के लिए कृति जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर, 2018 है. उत्सुक लेखक, अनुवादक रचनाकार अपनी किताबें साहित्य अकादमी, संस्कृति विभाग, मध्य प्रदेश शासन, भोपाल के पते पर भेज सकते हैं. पुरस्कार हेतु भेजी गई कृति की श्रेणी का उल्लेख जरूरी है और यह ध्यान रखना है कि कृति का प्रकाशन 1 जनवरी, 2017 से 31 दिसंबर 2017 के बीच ही हुआ हो.
संस्कृति विभाग के तहत संचालिय मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा कृति पुरस्कार हेतु तय श्रेणी व राशि यों हैः
अ- अखिल भारतीय पुरस्कार, रुपए 1,00,000/-
1. आत्मकथा-जीवनीः विष्णु प्रभाकर के नाम से.
2. संस्मरणः निर्मल वर्मा के नाम से.
3. रेखाचित्रः महादेवी वर्मा के नाम से.
4. यात्रा-वृत्तांतः प्रो. विष्णुकांत शास्त्री के नाम से.
5. अनुवादः भारतेन्दु हरिश्चन्द्र के नाम से.
6. फेसबुक/ब्लाग/नेट – नारद मुनि के नाम से.
(ब) प्रादेशिक पुरस्कार रुपए 51,000/-
1. संवाद, पटकथा लेखनः नरेश मेहता के नाम से.
2. लघुकथाः जैनेन्द्र कुमार ‘जैन’ के नाम से.
3. एकांकीः सेठ गोविन्द दास के नाम से.
4. व्यंग्यः शरद जोशी के नाम से.
5. गीतः वीरेन्द्र मिश्र के नाम से.
6. ग़ज़लः दुष्यंत कुमार के नाम से.
इच्छुक साहित्यकार अकादमी की वेबसाइट पर जाकर विस्तृत विवरण देख सकते हैं.