अयोध्याः हमारे देश में राम चरित मानस की पंक्तियां भले ही अपने राजनेताओं को याद न हों, पर अयोध्या में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित दीपोत्सव में मुख्य अतिथि बनकर आई फिजी की मंत्री वीणा कुमार भटनागर ने रामचरित मानस की चौपाई 'मंगल भवन अमंगल हारी' सुनाकर लोगों को चौंका दिया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. फिजी की मंत्री और डिप्टी स्पीकर वीणा भटनागर ने कहा कि उन्हें भगवान राम के शहर में आने का अवसर मिला. इसके लिए वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं. उन्होंने कहा कि वो बचपन से अयोध्या के बारे में सुनती आ रही हैं आज वह अयोध्या में हैं. भटनागर ने कहा कि वह यहां आकर धन्य हो गईं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर उपस्थित थे.
फिजी की मंत्री वीणा कुमार भटनागर ने अयोध्या के इस आयोजन के दौरान भावुक होते हुए कहा, "फिजी एक छोटा सा द्वीप है, लेकिन हमने भारतीय संस्कृति और भाषा को संरक्षित रखा है. हम दीवाली, दशहरा और अन्य भारतीय त्योहार मनाते हैं." वीणा भटनागर ने आगे कहा, "मैं आप के लिए विदेशी नहीं हूं. मैं आपमें से ही एक हूं. मेरे पूर्वज यहीं के यूपी और बिहार से थे. भारतीय संस्कृति इतनी समृद्ध है कि हमने इसे सहेज कर रखा है. फिजी का हर नागरिक मरने से पहले कम से कम एक बार भारत आने का सपना देखता है." उन्होंने उम्मीद जताई कि पौराणिक कथाओं में वर्णित रामराज्य एक दिन जरूर यहां आएगा. याद रहे कि भगवान राम की नगरी के रूप में पूरी दुनिया में स्थापित अयोध्या का इस बार का दीपोत्सव गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो गया है. इस दीपोत्सव में इस बार 5 लाख 51 हजार दीप जलाकर विश्व रिकार्ड बनाया गया. राम की पैड़ी के घाटों पर 4 लाख 10 हजार और अन्य 11 चुनिंदा स्थलों पर 1 लाख 51 हजार दीप जलाए गए.