नई दिल्लीः कोरोना काल में आए सामाजिक बदलाव के बीच महिला काव्य मंच की उत्तरी दिल्ली इकाई ने मासिक काव्य गोष्ठी वर्चुअल माध्यम से की. ऑनलाइन गूगल मीट से सम्पन्न हुई यह गोष्ठी डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली. गोष्ठी में उपस्थित कवयित्रियों ने शानदार काव्य पाठ किया. गोष्ठी की शुरुआत रश्मि झा द्वारा सरस्वती वंदना से हुई. तत्पश्चात प्रेम, समाज, परिवार, वसंत, शृंगार, करुणा, व्यंग्य, स्त्री विमर्श पर शानदार रचनाओं का पाठ किया. गोष्ठी की अध्यक्षता मंजू शाक्य ने की. आरती झा ने संचालन किया. सभी ने इस बात पर बल दिया कि महिलाओं की साहित्यिक प्रतिभा को मंच देने के लिए इस गोष्ठी को हर सृजनशील स्त्री तक, उसके परिवार और देहरी तक ले जाया जाए.
गोष्ठी में डॉ रश्मि झा, श्यामा भारद्वाज श्याम, पुष्पिंदरा चगती भंडारी, सुनीता सचदेव, चंचल हरेंद्र वशिष्टडॉ अंजू अग्रवाल, भावना भारद्वाज, कुसुम लता सिंह, रूचि जैन, रीटा चुघ, मोनिता मलिक, इंदु मिश्रा किरण और विनय पवार की उपस्थिति रही. गोष्ठी के अंत में मंजू शाक्य ने सभी को धन्यवाद दिया. भारत माता की जय के साथ गोष्ठी का समापन हुआ. गोष्ठी का मार्गदर्शन महिला काव्य मंच की ग्लोबल अध्यक्ष नीतू सिंह और उत्तरी दिल्ली की अध्यक्ष माधुरी स्वर्णकार ने किया.