भोपालः भारतीय कविता केंद्र वागर्थ द्वारा स्थानीय भारत भवन में तीन दिवसीय पाठ और विमर्श पर केंद्रित समारोह 'युवा-7' का आयोजन किया जा रहा है. इस तीन दिवसीय समारोह में देश के कई साहित्यकार, कलाकार भाग ले रहे हैं. युवा और स्थापित कथाकारों, कलाकारों को मंच देने के लिए यह एक प्रतिष्ठित समारोह है. कार्यक्रम का आरंभ 28 जून को शाम 7 बजे प्रख्यात रचनाकार कवयित्री निर्मला जैन के उद्घाटन वक्तव्य से होगा. इसके बाद शाम 7.30 बजे अनुशक्ति सिंह, तसनीम खान का कहानी पाठ और दिव्या पांडे, रश्मि भारद्वाज और सुजाता का कविता पाठ होगा. अगले दिन 29 जून को कार्यक्रम का आरंभ सुबह 11 बजे 'हमारा समय और कहानी के अंतर्द्वंद्व' पर विमर्श से होगा, जिसमें अंकित नरवाल, मीना बुद्धिराजा, जगन्नाथ दुबे, अरुणेश शुक्ल, राकेश बिहारी अपने विचार रखेंगे. इस सत्र की अध्यक्षता शशांक करेंगे.
इसी दिन सायं शाम 7 बजे सिनिवाली शर्मा, नरेश गोस्वामी, सोनी पांडे, नवनीत नीरव, दिव्या विजय का कहानी पाठ आयोजित है. अगले दिन 30 जून को भी कार्यक्रम का आरंभ सुबह 11 बजे होगा. इस दिन 'हमारा समय और कविता के अंतर्द्वंद्व' पर विमर्श है. इस विमर्श में शिरकत करने वाले रचनाकार हैं अभिषेक शर्मा, पंकज चौधरी, प्रमोद कुमार तिवारी, आनंद सिंह, अरुण देव. इस सत्र की अध्यक्षता का दायित्व कृष्णमोहन के जिम्मे है. इसी दिन शाम 7 बजे अदनान, उपांशु, अच्युतानंद मिश्र, सांत्वना श्रीकांत, नवीन रांगियाल, रंजना मिश्र, विजया सिंह और रक्षा दुबे का कविता पाठ होगा. याद रहे कि कला, साहित्य और संस्कृति को समर्पित भारत भवन ऐसे आयोजन करता रहता है.