जयपुर: विश्व संवाद केन्द्र देश भर में नारद जयंती मना रहा है. इस अवसर पर पत्रकारों के सम्मान के साथ ही भाषा, साहित्य व संस्कृति के सवालों पर बात हो रही है. जयपुर में विश्व संवाद केन्द्र की ओर से आयोजित ऐसे ही एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव ने कहा कि वामपंथ ने हमारे भारतीय आत्मबोध को बहुत नुकसान पहुंचाया है, किंतु अब वह भारत के लिए चुनौती नहीं रहा है बल्कि अंग्रेजी तथा अंग्रेजीयत भारतीयता के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. उन्होंने कहा कि हमारी भाषा बदलने के साथ-साथ चेतना भी बदल रही है. आने वाले समय में भारत आर्थिक रूप से निश्चित तौर पर प्रगति करेगा, किंतु भारतीय भाषाओं के बिना अंग्रेजी भाषा के बल पर भारत जीवित नहीं रह सकता. उन्होंने कहा कि समाज को अप्रिय सत्य को स्वीकार करने का भाव रखते हुए ईमानदार पत्रकारों की भी चिंता रखनी चाहिए. राहुल देव ने कहा कि पत्रकार के कार्य की तुलना अन्य किसी भी कार्य से नहीं हो सकती. पत्रकार के कर्म से छवि निर्मित होती है, इसलिए पत्रकार का कार्य विशिष्ट है. उन्होंने कहा कि देवर्षि नारद अलौकिक थे, किन्तु हम सब लौकिक एवं अपूर्ण हैं. देवर्षि नारद पत्रकारों के लिए श्रेष्ठ आदर्श हैं. वर्तमान दौर में पत्रकारों पर लगने वाले आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी क्षेत्र मानवीय दुर्बलताओं से परे नहीं है. पत्रकारिता सदैव ही जटिल व जोखिम भरा कार्य रहा है. हमें अतीत के मोह से बचकर भारत के सुनहरे भविष्य के लिए प्रयत्न करने चाहिए.

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह क्षेत्र प्रचारक निंबाराम ने कहा कि देश में भारत तथा भारतीयता को लेकर बड़े स्तर पर चिंतन भी चल रहा है तथा अनेक संगठन इस दिशा में काम भी कर रहे हैं. समाज में स्व का भाव जगाने का भी कार्य चल रहा है. पर्यावरण, ग्राम विकास, समरसता जैसे अनेक प्रमुख विषयों पर संघ कार्य कर रहा है. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पशुपति कुमार शर्मा ने कहा कि इस समय देश तथा पत्रकारिता दोनों के समक्ष अनेक चुनौतियां हैं. समाज में अपराध बढ़ रहे हैं तथा युवाओं में हीन भावना आ रही है. पत्रकार समाज को दर्पण दिखाता है, किन्तु वर्तमान दौर में पत्रकारिता पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं तथा इस दौर में पत्रकारिता अग्निपरीक्षा से गुजर रही है. कार्यक्रम की प्रस्तावना वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप शेखावत ने रखी तथा आयोजन समिति के सचिव मुरारी गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम के दौरान  वरिष्ठ पत्रकार महेश चंद्र शर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. साथ ही प्रिंट मीडिया के क्षेत्र में प्रकाश चंद्र शर्मा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बसंत पांडे, वेब पोर्टल में प्रवीण जाखड़, फोटोग्राफी में अरविंद शर्मा तथा कार्टून विधा के लिए अभिषेक तिवारी को सम्मानित किया गया.