भरतपुर: श्री हिंदी साहित्य समिति को नीलामी से बचाने की मुहिम तेज हो गई है. इस आशय के लिए गठित श्री हिंदी साहित्य समिति बचाओ मंच की सामान्य बैठक अध्यक्ष गंगाराम पाराशर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. श्री हिंदी साहित्य समिति सभागार में संपन्न हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से इस संस्था को बचाने के लिए जनजागरण मुहिम के अलावा व्यापक जनसंपर्क का फैसला किया गया. इसके तहत सामाजिक संगठनों के अध्यक्षों व सचिवों से संपर्क कर सहयोग की अपील, भरतपुर जिला व्यापार महासभा के अध्यक्ष संजीव गुप्ता से मदद के लिए मुलाकात, निजी शिक्षण संस्थानों के अध्यक्षों और कर्मचारी संघों साथ कार्यकारिणी की बैठक के अलावा चेंबर ऑफ कॉमर्स, ऑयल मिल उद्योग परिषद, नगर निगम के महापौर, उपमहापौर एवं पार्षदों से बैठक, जिला प्रमुख व समस्त नर्सिंग होम संचालक, मैरिज होम संचालक, होटल संघ, हलवाई संघ, सराफा व्यापार संघ, बार एसोसिएशन, जिला पेंशनर समाज आदि से सहयोग लेने का निर्णय लिया गया. याद रहे कि श्री हिंदी साहित्य समिति के कर्मचारियों के वेतन भत्तों की एक करोड़ पचास लाख रुपए की देनदारी है.  

श्री हिंदी साहित्य समिति बचाओ अभियान को गति देने के लिए बैनर, टेम्पलेट आदि के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया. साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पोस्टकार्ड एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. इस बैठक में गंगाराम पाराशर,श्याम सिंह जघीना, संजीव गोयल, अशोक धाकरे, ओम प्रकाश शर्मा ,इंद्रजीत भारद्वाज,नरेंद्र निर्मल, हरि ओम हरि, इन्दुशेखर शर्मा, मनीष उपाध्याय ,बृजेश कौशिक, डॉक्टर लोकेश शर्मा, जसवंत दारापुरिया ,गोविन्द डागुर,कपिल फौजदार, डॉक्टर लोकपाल सिंह, अभिषेक तिवारी, राधा किशन सैनी, श्रीराम चंदेला, राजीव चौधरी आदि प्रमुख लोग मौजूद थे. इससे पहले बृज भूमि कल्याण परिषद ने भी भरतपुर ज़िले की शान, ज्ञान के भंडार श्री हिंदीसाहित्य समिति को नीलामी से बचाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया था. बृज भूमि कल्याण परिषद के कार्यकर्ता अनिल भारद्वाज, इन्दुशेखर शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा एडवोकेट, राकेश जी धनवाड़ा, रमेश जी बुंदेला, लोकेश पराशर शहर, देवाशीष भारद्वाज, राजीव तिवारी आदि उपस्थित थे.