लंदनः जयपुर की सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था 'संस्कृति' ने ब्रिटेन की संसद में बैरॉनेस वर्मा एवं सांसद विरेन्द्र शर्मा की मेज़बानी में भारत गौरव सम्मान 2019 का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में भारत, ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा और न्यूज़ीलैंड के उन भारतीयों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने अपनाए हुए देश में अपनी उपलब्धियों से भारत को गौरवान्वित किया है. ब्रिटेन की अन्य विभूतियों के साथ लाईका रेडियो दिलसे के रवि शर्मा और आज तक टीवी चाय चैट की लवीना टंडन को भी उनकी उपलब्धियों के लिए 'भारत गौरव सम्मान' से अलंकृत किया गया. इस अवसर पर 'संस्कृति' संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा एवं संरक्षक एचसी गणेशिया भी मंच पर मौजूद थे.
इस कार्यक्रम में राकेश शुक्ल को कुंभ गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया. राकेश ने कुंभ आयोजन की पूरी परिकल्पना को आम आदमी के समझने वाली भाषा में केवल पांच मिनट में समझा दिया. लोकप्रिय साहित्यकार एवं टीवी कलाकार शैलेश लोढा ने अपने सारगर्भित वक्तव्य से श्रोताओं का दिल जीत लिया. अंग्रेज़ी भाषा के बारे में उनकी टिप्पणी मजेदार थी. उन्होंने कहा, "अंग्रेज़ी मेरी पत्नी की तरह है. मुझे प्रिय तो है मगर मेरे कंट्रोल में नहीं है." लंदनवासी प्रख्यात लेखक तेजेन्द्र शर्मा, जिन्हें साल 2016 में ही इस सम्मान से नवाज़ा गया था ने ढेर सारी तस्वीरों के साथ इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले रवि शर्मा, लवीना टण्डन, राकेश शुक्ल, इन्द्रजीत शर्मा आदि को तो बधाई दी ही, इस भव्य आयोजन के लिए आयोजकों सुरेश मिश्रा, गणेशिया, बैरोनेस वर्मा एवं विरेन्द्र शर्मा का भी आभार व्यक्त किया.