पटनाः हिंदी कविता को जन-जन तक पहुंचाकर राष्ट्रीय चेतना जागृत करने वाले राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 112 वीं जयंती पर दिनकर के गृह जनपद बेगूसराय में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा समेत अन्य अधिकारियों, साहित्यकारों एवं बुद्धिजीवियों ने दिनकर भवन स्थित कवि की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. स्वर्ण जयंती पुस्तकालय में स्थापित उनकी प्रतिमा पर भी लोगों ने माल्यार्पण कार्यक्रम हुआ. जिला मुख्यालय के बाद डीएम समेत तमाम लोग जीरोमाइल चौक स्थित आदमकद प्रतिमा तथा पैतृक सिमरिया में पंचायत भवन परिसर, पुस्तकालय परिसर के साथ-साथ निवास स्थान पर स्थापित प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. इस मौके पर वर्मा ने कहा कि बेगूसराय को गर्व है कि उसने देश-दुनिया में हिंदी साहित्य की पताका लहराने वाले रामधारी सिंह दिनकर को जन्म दिया. हम सब उनके आदर्शों, उनके कृतियों से प्रेरणा लेकर तथा उनके बताए रास्ते पर चलेंगे. दिनकर के गांव सिमरिया में भी विविध कार्यक्रम आयोजित हुए.

चितरा के डीएवी पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार सिंह ने छात्रों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि रामधारी सिंह दिनकर एक ओजस्वी राष्ट्रभक्त कवि थे. जहां एक ओर उनकी कविताओं में ओज, विद्रोह, आक्रोश और क्रांति की पुकार है तो दूसरी ओर कोमल श्रृंगारिक भावनाओं की अभिव्यक्ति है. इन्हीं दो प्रवृत्तियों का चरम उत्कर्ष उनकी कुरुक्षेत्र और उर्वशी नामक कृतियों में मिलता है. अपनी कृतियों रश्मिरथी, कुरुक्षेत्र, उर्वशी, हुंकार, परशुराम की प्रतीक्षा और हाहाकार के कारण अमर हैं. इस अवसर पर दिनकर द्वारा रचित कविता पाठ का आयोजन भी किया गया, जिसमें सत्यम कुमार, आर्या झा, निकिता कुमारी, गीता कुमारी, कुमारी साक्षी हलवाई आदि ने बड़े ही आकर्षक शैली में दिनकर की कविताओं की प्रस्तुति की. समस्तीपुर में भी दिनकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई. स्टेशन चौक स्थित गांधी स्मारक पर शिक्षाविद् रामसंजीवन पांडे की अध्यक्षता में सभा हुई. इस मौके पर डॉ परमानंद लाभ, प्रवीण वत्स, विद्या सुमन, नरेन्द्र कुमार सिन्हा, विकास कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे. सभा का संचालन गांधी स्मारक समिति के सचिव विनय कृष्ण तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रवीण वत्स ने किया. जिला लोजपा कार्यालय में राष्ट्र कवि को लोगों ने याद किया. प्रधान महासचिव नीरज भारद्वाज की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुरारी तिवारी ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश लोजपा कार्यसमिति सदस्य विनय चौधरी मौजूद रहे. जयंती समारोह में पार्टी जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर राय, धीरज ठाकुर, रविशंकर सिंह, आदित्य सिंह जुगनु, संजीत पांडे, राजकिशोर हजारी, रीता पासवान, गोपाल शर्मा, विश्वबंधु राय, राजीव कुमार, वंटी जायसवाल, राकेश राउत, अरविद पासवान, प्रकाश सिंह, अलख निरंजन सिंह, निशांत कुमार आदि मौजूद रहे.