गोपेश्वरः मंचीय काव्य सम्मेलनों ने छोटे-छोटे शहरों में भी कविता की अलख जगा रखी है. यही वजह है कि स्थानीय स्तर के आयोजनों में भी बहुतेरी प्रतिभाएं सामने आ जाती हैं. बुलंदी साहित्यिक संस्था की ओर से चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के नगर पालिका हाल में एक काव्य महोत्सव का आयोजन हुआ. इस आयोजन में 90 कलमकारों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी. आयोजकों का दावा है कि इस महोत्सव में गढ़वाल मंडल के अधिकांश नवोदित व वरिष्ठ कवियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी ने किया.
सम्मेलन में कवियों ने जीवन के हर रंग और व्यवस्था से लेकर समाज और राष्ट्र के मुद्दों से जुड़ी रचनाएं सुनाईं. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बुलंदी मंच नवोदित रचनाकारों को मंच प्रदान कर रहा है. जो कि साहित्य के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है. गोपेश्वर प्रभारी गीता मैंदुली ने कहा कि गोपेश्वर में इसी प्रकार के विशाल कार्यक्रम आगे भी होते रहेंगे. इससे पहले कार्यक्रम का मुख्य अथिति डॉ बीसीएस नेगी, विशिष्ट अतिथि देवेंद्र दानू, हरी प्रसाद मंगाई, भगत सिंह राणा आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बाजपुरी ने बताया कि बुलंदी संस्था ने हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा वर्च्युअल कवि सम्मेलन आयोजित कर एक विश्व रिकॉर्ड बनाया है.