बुलंदशहर: साहित्य परिषद सभागार में रचनाकार निर्देश निधि विश्व हिंदी सम्मेलन में प्रतिभागी बनने पर गुलावठी की संस्था 'शुभम' द्वारा 'हिन्दी श्री' सम्मान से नवाजा गया. इस अवसर पर डॉ शशि प्रभा त्यागी को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की शोध व अध्ययन समिति का संयोजक बनाए जाने पर विशिष्ट अभिनंदन किया गया.  इस आयोजन में कवि देवेंद्र देव मिर्जापुरी, किशोर अग्रवाल, आलोक बेजान, अक्षय प्रताप, सुनीता अहलावत, मधु वार्ष्णेय, डॉ अनूप सिंह आदि ने समसामयिक संदर्भ पर रची अपनी कविताओं का पाठ किया. शुभम संस्था 27 बरसों से साहित्य, कला एवं संस्कृति को समर्पित है और बिना किसी शोर शराबे के हिंदी की सेवा में गंभीरता से जुटी है. इसके संस्थापक एवं अध्यक्ष गुलावठी स्नातकोत्तर कॉलेज भूतपूर्व प्रधानाचार्य डॉ देवकी नंदन शर्मा हैं. उन्होंने आमंत्रित व सम्मानित रचनाकारों का स्वागत करते हुए कहा कि शुभम उदीयमान प्रतिभाओं को सम्मानित करने के साथ ही युवाओं को संस्कारित कर रचनात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है. कार्यक्रम में भारी संख्या में साहित्यप्रेमी उपस्थित थे.
खास बात यह कि इन्हीं दिनों बुलन्दशहर साहित्योत्सव की धूम भी शहर की फ़िज़ाओं में तैर रही थी. बुलंदशहर में साहित्योत्सव आयोजन का यह दूसरा साल था. वहां आयोजित कार्यक्रमों में केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा के उपाध्यक्ष, प्रसिद्ध लेखक, शिक्षाविद कमल किशोर गोयनका, पूर्व उपाध्यक्ष महावीर शरण जैन, कथाकार क्षमा शर्मा, प्रेमपाल शर्मा, ओमा शर्मा और रविन्द्र कुमार जैसे लोगों ने शिरकत की. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा यहां साहित्य और समाज विषय पर परिचर्चा भी हुई और पुस्तकों का विमोचन भी हुआ.