पटनाः बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन अपने 100वें स्थापना दिवस समारोह को बेहद धूमधाम से मनाने जा रहा है. 17 दिसंबर को बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन सम्मेलन के 100वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे. इस हिन्दी साहित्य सम्मेलन की स्थापना सन 1919 ई. में डॉ राजेंद्र प्रसाद की विशेष पहल व लक्ष्मी नारायण सिंह, मथुरा प्रसाद दीक्षित, बाबू वैद्यनाथ प्रसाद सिंह, पीर मोहम्मद यूनिस, लतीफ हुसैन नटवर और पंडित दर्शन केशरी पांडेय के प्रयास से मुजफ्फरपुर के हिन्दू भवन में अक्टूबर 1919 में जगन्नाथ प्रसाद के सभापतित्व में हुई थी. बाद में यह पटना आ गया. यह साहित्य सम्मेलन प्रारंभ से ही हिन्दी साहित्य जगत की बड़ी विभूतियों का गढ़ रहा है. स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े सारे बड़े नेता यहां आते थे. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद समेत कई बड़ी विभूतियां साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष पद को सुशोभित करते रहे. वर्तमान में डॉ. अनिल सुलभ इसके अध्यक्ष हैं.
डॉ. अनिल सुलभ ने पत्रकारों से बात कर बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के सौवें साला जलसे के आयोजन की जानकारी दी. उनके मुताबिक सौवें स्थापना दिवस के मौके पर बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन अपनी सर्वोच्च मानद उपाधि 'विद्या-वाचस्पति' अलंकरण से राज्यपाल लालजी टंडन को विभूषित करेगा. इस मौके पर गीतकार सत्य नारायण, साहित्य सेवी प्रो. अमरनाथ सिन्हा, डॉ. खगेंद्र ठाकुर समेत कई विशिष्ट विद्वानों को 'साहित्य सम्मेलन शताब्दी-सम्मान' से विभूषित किया जाएगा. इस मौके पर राज्यपाल लालजी टंडन बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के वार्षिक कैलेंडर का लोकार्पण भी करेंगे. समारोह के दौरान कई विद्वानों की लिखी पुस्तकों का भी लोकार्पण होगा. इस समारोह में साहित्य सम्मेलन, प्रयाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्य प्रसाद दीक्षित, सांसद डॉ. सीपी ठाकुर, सांसद आरके सिन्हा, प्रो. शशि शेखर तिवारी समेत अनेक विद्वान भाग लेंगे. पत्रकारवार्ता के दौरान सम्मेलन के उपाध्यक्ष नृपेंद्र नाथ गुप्त, डॉ. शंकर प्रसाद, डॉ. मधु वर्मा, सम्मेलन के प्रधानमंत्री डॉ. शिववंश पाण्डेय, योगेन्द्र प्रसाद मिश्र, राज कुमार प्रेमी, प्रो वासुकी नाथ झा, आचार्य आनंद किशोर शास्त्री, डॉ. शालिनी पांडेय आदि उपस्थित थे.
डॉ. अनिल सुलभ ने पत्रकारों से बात कर बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के सौवें साला जलसे के आयोजन की जानकारी दी. उनके मुताबिक सौवें स्थापना दिवस के मौके पर बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन अपनी सर्वोच्च मानद उपाधि 'विद्या-वाचस्पति' अलंकरण से राज्यपाल लालजी टंडन को विभूषित करेगा. इस मौके पर गीतकार सत्य नारायण, साहित्य सेवी प्रो. अमरनाथ सिन्हा, डॉ. खगेंद्र ठाकुर समेत कई विशिष्ट विद्वानों को 'साहित्य सम्मेलन शताब्दी-सम्मान' से विभूषित किया जाएगा. इस मौके पर राज्यपाल लालजी टंडन बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के वार्षिक कैलेंडर का लोकार्पण भी करेंगे. समारोह के दौरान कई विद्वानों की लिखी पुस्तकों का भी लोकार्पण होगा. इस समारोह में साहित्य सम्मेलन, प्रयाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्य प्रसाद दीक्षित, सांसद डॉ. सीपी ठाकुर, सांसद आरके सिन्हा, प्रो. शशि शेखर तिवारी समेत अनेक विद्वान भाग लेंगे. पत्रकारवार्ता के दौरान सम्मेलन के उपाध्यक्ष नृपेंद्र नाथ गुप्त, डॉ. शंकर प्रसाद, डॉ. मधु वर्मा, सम्मेलन के प्रधानमंत्री डॉ. शिववंश पाण्डेय, योगेन्द्र प्रसाद मिश्र, राज कुमार प्रेमी, प्रो वासुकी नाथ झा, आचार्य आनंद किशोर शास्त्री, डॉ. शालिनी पांडेय आदि उपस्थित थे.