पटनाः बिहार में पकड़ऊवा विवाह इतना प्रचलित है कि इस पर लिखी कहानियां भी फिल्मों में खूब जगह पाती रही हैं. इसी अगस्त में इसी विषय पर एक और फिल्म आ रही है 'जबरिया जोड़ी'. सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा अभिनीत ऐस फिल्म की कहानी पूर्वी चंपारण के संजीव के झा ने लिखी है. जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से हिंदी में स्नातक संजीव की इस विषय पर लिखी कहानी को एकता कपूर और शोभा कपूर प्रोडक्शन ने इतना पसंद किया कि फिल्म बना डाली. एक तरह से संजीव बॉलीवुड में इस कहानी से अपना डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म के निर्देशक प्रशांत सिंह हैं. फिल्म में पटना के संजय मिश्रा, जावेद जाफरी, अपारशक्ति खुराना, नीरज सूद जैसे सितारे भी हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा बाहुबली का किरदार निभाएंगे, जो दहेज मांगने वाले दूल्हे को जबरदस्ती किडनैप कर उसकी शादी करवाता है. वहीं बबली यादव का किरदार परिणीति चोपड़ा निभा रही हैं. फिल्म में वह जबरिया जोड़ी बनाकर सिद्धार्थ से शादी करती हैं.
संजीव झा का कहना है कि अपने बिहार में यह एक सच्चाई है. मैंने जो देखा और सुना है, उसी के आधार पर एक कहानी लिख दी, जिसे फिल्म में हास्यपूर्ण मोड़ भी दिया गया, ताकि 'जबरिया जोड़ी' से हास्य-व्यंग्य के माध्यम से ही सही दहेज के खिलाफ एक संदेश जाए. फिल्म शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई है. हालांकि लखनऊ में पटना को उभारने की कोशिश समझ से परे है. फिल्म में पटना जंक्शन, कॉलेज और मार्केट आदि जगहों के कुछ सीन लखनऊ में ही शूट हुए हैं. हाल ही में फिल्म का गीत खड़के गिलासी रिलीज किया गया. संजीव इससे पहले छोटे परदे के लिए 'गुमराह' और 'प्यार तूने क्या किया' जैसे धारावाहिकों की कहानी लिख चुके हैं.