बिलासपुर: छत्तीसगढ़ी समाज, भाषा, संस्कृति, कला, जल एवं पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को लेकर पिछले तीन दशक से सक्रिय 'बिलासा कला-मंच' 'व्यंग्य यात्रा' के संयुक्त तत्वावधान में 3 और 4 अक्टूबर को बिलासपुर में 'राष्ट्रीय व्यंग्य महोत्सव' आयोजित हो रहा है, जिसमें देश भर के दिग्गज और नवोदित व्यंग्यकार, रचनाकार हिस्सा ले रहे हैं. इसके अतिरिक्त गद्य -पद्य व्यंग्य पाठ एवं सम्मान समारोह भी आयोजित है. उद्घाटन कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के सभागार में होगा. 'बिलासा कला-मंच' के अध्यक्ष सोहनलाल यादव के मुताबिक उद्घाटन सत्र 3 अक्टूबर को दोपहर 1.30 शुरू होगा, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी विश्व विद्यालय बिलासपुर के कुलपति प्रोफेसर डॉ गौरीदत्त शर्मा मुख्य अतिथि होंगे. अतिविशिष्ट अतिथि त्रिलोकचंद महावर संभागायुक्त, बिलासपुर, पूर्व कुलपति, सरगुजा विश्विवविद्यालय होंगे. इस सत्र की अध्यक्षता दिल्ली से आए प्रख्यात व्यंग्यकार प्रेम जनमेजय करेंगे. उद्घाटन भाषण मुंबई से आए हरीश पाठक करेंगे और विशिष्ठ अतिथि होंगे धीरेन्द अस्थाना. सान्निध्य गिरीश पंकज, रायपुर और नीलकंठ, सम्पादक नवभारत बिलासपुर का होगा. प्रस्तावना एवं स्वागत बिलासा कला मंच के संस्थापक डॉ सोमनाथ यादव खुद करेंगे. इस सत्र के संचालन का दायित्व लालित्य ललित का होगा. इसके बाद रतनपुर दर्शन का कार्यक्रम है. काव्य संध्या शाम 6 बजे से रतनपुर के खूटाघाट में आयोजित है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे दिल्ली के डा. धनन्जय सिंह, अध्यक्ष होंगे बिलासपुर के डॉ अजय पाठक, विशिष्ठ अतिथि रायपुर के डा. सुधीर शर्मा, बी आर साहू और ग्वालियर के राकेश अचल होंगे. सान्निध्य मलिक राजकुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ जे बी एस नायडू का होगा और संचालन दीपक सरीन करेंगे. शामिल होने वाले कवि हैं. मुंबई के गोपी कृष्ण बुबना, बस्तर के सुरेंद्र रावल, उत्तराखंड की सौम्या दुआ, दिल्ली की प्रियंका सैनी, सागर की ज्योति विश्वकर्मा, रायपुर की पूजा अग्रवाल और जगदलपुर की वर्षा रावल.

4 अक्बतूर को विमर्श सत्र की शुरुआत प्रातः 10 बजे से अटल बिहारी वाजपेयी वि.वि. सभागार हाल में होगी. विषय: 'व्यंग्य से मुठभेड़ की रचनात्मकता' और 'छत्तीसगढ़ी व्यंग्य का परिदृश्य' है. इस सत्र के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार पाठक होंगे. अध्यक्ष: गिरीश पंकज रायपुर; विशिष्ठ अतिथि: विनोद साव, दुर्ग; दिलीप तेतरबे ,रांची होंगे, जबकि विषय प्रवर्तन: रमेश सैनी, जबलपुर करेंगे. वक्ता होंगे, डॉ अजय पाठक, बिलासपुर और सुनील जैन राही, पालमपुर. गद्य व्यंग्य पाठ दोपहर 2.30 बजे से होगा. मुख्य अतिथि: के पी सक्सेना रायपुर होंगे और अध्यक्षता करेंगे द्वारिका प्रसाद अग्रवाल बिलासपुर. विशिष्ट अतिथि: लालित्य ललित दिल्ली व राजशेखर चौबे रायपुर होंगे. सान्निध्य: रणविजय राव, दिल्ली, संचालन- राजेंद्र मौर्य बिलासपुर करेंगे. इस मौके पर व्यंग्य पाठ करने वालों में रमाकांत ताम्रकार जबलपुर, बलदेव त्रिपाठी लखनऊ, डॉ जी डी पटेल बिलासपुर, केशव शुक्ला बिलासपुर शामिल हैं. सायं 6 बजे से 8 बजे तक श्रीसाई मंगलम, व्यापार विहार में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि: अमर अग्रवाल, मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन; अध्यक्ष- मूलचन्द खण्डेलवाल, पूर्व मंत्री, म. प्र. शासन; विशिष्ट अतिथि: प्रेम जनमेजय, दिल्ली और संचालन: डॉ सोमनाथ यादव करेंगे. इस मौके पर व्यंग्य सहयात्रियों की कृतियों की पुस्तक प्रदर्शनी भी आयोजित होगी. याद रहे कि व्यंग्य यात्रा का पिछला आयोजन श्रीगंगानगर में 11 -12 मई 2018 को सृजन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हुआ था और विषय था- हिंदी व्यंग्य आलोचना का परिदृश्य.