पटनाः श्री ब्रजकिशोर स्मारक प्रतिष्ठान की ओर बिहार राज्य के गौरवशाली अतीत पर प्रकाशित किताब का लोकार्पण हुआ है. दो वर्ष के अध्यवसाय के बाद सात भाषाओं के इकतालीस साहित्यकारों की लेखा जोखा पुस्तक 'बिहार के गौरव खंड 3' में समेटा गया है. बिहार राज्य और बिहार राज्य के बारे में जानने वाले शोधार्थियों के लिए बेहद उपयोगी पुस्तक का लोकार्पण व काव्य गोष्ठी स्थानीय सदाक़त आश्रम संपन्न हुआ. इस पुस्तक के संपादक बिपिन बिहारी मंडल हैं.
कार्यक्रम में बिहार राज्यगीत के रचयिता सत्यनारायण मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. याद रहे कि सत्यनारायण द्वारा लिखी गईं पंक्तियों- '… मेरे भारत के कंठहार, तुझको शत-शत वंदन बिहार, … तू वाल्मीकि की रामायण, तू वैशाली का लोकतंत्र, तू महाबुद्ध की करुणा है, तू महावीर का शांति मंत्र…' को देश और दुनियाभर के बिहारियों के बीच सराहना मिली थी. इस लोकार्पण समारोह का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी ने किया. इस मौके पर भावना शेख और चंद्रशेखर कुमार सहित कई साहित्यकार लेखक मौजूद थे.