नई दिल्लीः समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में काम करने वालों में साहित्य और कला से जुड़े लोगों की बहुतायत है, पर हर कोई पहला कदम उठा कर ही मंजिल तक पहुंचा है.  जिंदगी फाउंडेशन ने राजधानी के कांस्टीट्यूशनल क्लब में 'बदलाव के सारथी' सेमिनार सह सम्मान समारोह आयोजित कर ऐसे लोगों को सम्मानित करने का प्रयास किया. इस कार्यक्रम में साहित्य, रंगमंच, कला और पत्रकारिता जगत की कई हस्तियां जुटीं. यह कार्यक्रम समाज में सकारात्मक एवं रचनात्मक काम करने वाले लोगों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित करने के साथ ही उनके योगदान से लोगों को परिचित कराने के साथ ही दूसरों को प्रेरणा दिलाने के लिए किया गया था ताकि और भी लोग समाज के लिए कुछ काम करें और एक नया उदाहरण प्रस्तुत करें.


कार्यक्रम के आयोजकों में से एक जयप्रकाश मिश्र ने अपने उस अभियान की जानकारी दी कि वह किस तरह से घर-घर से पुरानी किताबों का संग्रहण कर दूर गांव देहात में पुस्तकालय खोलने का कार्य कर रहे हैं. इस सम्मान समारोह व सेमिनार में उपस्थित वक्ताओं में मॉरीशस गणराज्य के उच्चायुक्त जे. गोवर्धन, डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल के प्रमुख प्रोफेसर डॉ. वीके तिवारीप्रसिद्ध आलोचक व संस्कृति मर्मज्ञ डॉ. ज्योतिष जोशी, वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक ओंकारेश्वर पांडेय, गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम बॉलीवुड अभिनेता सत्यकाम आनंद और हंगरी की मिस इंडिया अनिशा जोगन्ह शामिल थे. आयोजन समिति के संयोजक कुँवर रघुवंश सिंह सेंगर के अनुसार बदलाव के हिमायती लोगों की उपस्थिति को देखते हुए हम इस तरह के और भी आयोजन करेंगे ताकि बदलाव के सच्चे और पक्के सारथियों को तलाश कर उन्हें एक दूसरे से जोड़ा जा सके.