नई दिल्लीः अमेज़ॉन से जुड़ी वेस्टलैंड पब्लिकेशन्स जल्द ही नई प्रकाशन-श्रृंखला 'एका' लांच करने जा रही है. इसमें समकालीन साहित्य की कथा और कथेतर की चुनिंदा बेहतरीन किताबों की सूची में प्रतिष्ठित लेखकों के साथ-साथ पहली बार प्रकाशित होने वाले लेखकों की भरमार है. वेस्टलैंड के सीईओ गौतम पद्मनाभन का दावा है कि‘एका अलग-अलग विधाओं और शैलियों की मूल रचनाओं के अलावा नौ भारतीय भाषाओं में प्रकाशन करेगी, जिनमें अंग्रेज़ी के अलावा भारतीय भाषाओं में अनूदित किताबें भी होंगी. इस इम्प्रिंट के साथ हम सही मायने में देश-दुनिया के पाठकों तक तो पहुंचेंगी ही, मलयालम, तमिल, हिंदी, गुजराती और मराठी में किन्डल के साथ की अनुकूलता की वजह से किताबों के प्रति जागरूकता और सेल्स बढ़ाने में मदद मिलेगी.' 'एका' की पब्लिशर मीनाक्षी ठाकुर का कहना है, 'पिछले कुछ सालों में वेस्टलैंड ने यात्रा बुक्स के साथ मिलकर अंग्रेज़ी के बेस्टसेलर अलग-अलग भाषाओं में प्रकाशित किया है. हमने हिंदी प्रकाशक हिन्द युग्म से साथ मिलकर उन किताबों का सह-प्रकाशन भी किया है, जो 2017 से लगातार दैनिक जागरण नील्सन की बेस्टसेलिंग सूची में रही हैं. भाषा प्रकाशन के सभी आयामों को इस तरह एक इम्प्रिंट के तहत लेकर आने से हमें न सिर्फ़ अनुवाद के स्पेस में अपनी सूची को एकजुट करने में, बल्कि मार्केटिंग प्रयासों को भी सशक्त करने में मदद मिलेगी.'
किताबों की इस सूची में ग्लोबल आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर लिखा गया शीर्षो बंधोपाध्याय का बंगाली उपन्यास 'तेरो नॉदिर पारे', मशहूर बंगाली लेखक मनोरंजन ब्यापारी के तीन उपन्यास, तमिल क्राइम लेखक राजेश कुमार की दो किताबें भी 2019 में प्रकाशित होंगी. पत्रकार विजय त्रिवेदी की आरएसएस पर लिखी गई नॉन-फ़िक्शन किताब के अलावा लेखिका अनु सिंह चौधरी का नया उपन्यास भी अगले साल छपने वाली किताबों की सूची में शामिल है. विभिन्न भारतीय भाषाओं की मूल रचनाओं के अलावा 'एका' अनुवाद भी छापेगी. इस सूची में बंगाली से अंग्रेज़ी में अरुणावा सिन्हा द्वारा अनूदित मनोरंजन ब्यापारी की देयर इज़ गनपाउडर इन द एयर; विवेक शानबाग की कन्नड से ओड़िया में अनूदित घाचर घोचर; कन्नड से मराठी और तमिल में वसुधेन्द्र की मोहनस्वामी; तमिल से तेलुगु, मलयालम, कन्नड, हिन्दी और बंगाली में पेरुमल मुरुगन की पूनाची शामिल है. इसके अलावा प्रगतिशील लेखक आंदोलन के शायरों में कैफ़ी आज़मी और जांनिसार अख़्तर की चुनिंदा रचनाएं भी छपेंगी. इस सूची में पवन के. वर्मा की 'आदि शंकराचार्य' और संजीव सान्याल की 'द ओशन ऑफ़ चर्न' का नाम भी शामिल है. अंतर्राष्ट्रीय बेस्टसेलरों की इस सूची में नोबल पुरस्कार विजेता काज़ुओ इशिगुरो की 'वेन वी वेयर ऑर्फ़न्स' और स्वीडिश लेखक स्टेग लार्सन की 'मिलेनियम ट्रिलॉजी', जापानी लेखक कीगो हिगाशिनो की 'द डिवोशन ऑफ़ सस्पेक्ट एक्स' औऱ दुनिया भर में लोकप्रिय लेखक जेफ्री आर्चर की मशहूर रचना 'केन एंड एबल' भी शामिल है.
(प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित)