नई दिल्लीः कोरोना की अफरातफरी के बीच प्रकाशन उद्योग से एक बड़ी खबर आई है. हार्पर कॉलिन्स पब्लिशर्स ने एग्मोंट बुक्स यूके लिमिटेड का अधिग्रहण करने की घोषणा की. इस अधिग्रहण के अलावा हार्पर कॉलिन्स का पोलैंड और श्नाइडरबच जर्मनी में एग्मोंट के पुस्तक व्यवसाय पर भी कब्जा होगा. इसी महीने की 30 तारीख को समझौते की यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. हालांकि एग्मोंट ने पत्रिका प्रकाशन को इस समझौते का हिस्सा बनाया है और इसे एग्मोंट प्रकाशन पत्रिकाओं का प्रकाशन करता रहेगा. खास बात यह भी कि इस समझौते की शर्तें किसी पक्ष ने उजागर नहीं की हैं. याद रहे कि एग्मोंट प्रकाशन, चर्चित नॉर्डिक मीडिया समूह एग्मोंट का एक हिस्सा है, जो फिल्म, टेलीविजन, स्ट्रीमिंग और सिनेमा पर गेमिंग, ई-कॉमर्स और मार्केटिंग सेवाओं के स्तरीय संचालन के साथ ही शैक्षिक क्षेत्र व पत्रिकाओं के व्यवसाय से जुड़ी है.
एग्मोंट प्रकाशन 20 से अधिक देशों में लोकप्रिय शीर्षक वाली पत्रिकाओं और पुस्तकों के प्रकाशन व बाजार की एक विस्तृत श्रृंखला तो चलाता ही है, डिज्नी, मैटेल, हैस्ब्रो, मोजांग और रोबॉक्स जैसे विश्व स्तरीय ब्रांडों की श्रृंखला की वैश्विक लाइसेंसिंग का हिस्सा भी है. इस समझौते से खुश हार्पर कॉलिंस पब्लिशर्स की सीडीओ और इंटरनेशनल फॉरेन लैंग्वेज की सीईओ चैनतल रेस्टिवो-एलेसी का कहना है कि हम हार्पर कॉलिंस परिवार में एग्मोंट यूके, जर्मनी में श्नाइडरबच और एग्मोंट बुक्स पोलैंड का स्वागत करना चाहते हैं. इनके हमारे साथ जुड़ने से लाइसेंसशुदा प्रकाशनों में एक वैश्विक खिलाड़ी के रूप में हमारी विश्वव्यापी ताकत बढ़ेगी. वजह बच्चों के लिए निर्धारित पुस्तक बाजार में एंगमॉन्ट की विशेषज्ञता और स्थिति, हार्पर कॉलिंस की वैश्विक पहचान और उपस्थिति के साथ मिलकर बच्चों के प्रकाशन को बनाने और बढ़ाने की एक नई आधारशिला रखेंगे.