पटनाः कवि गुरु रबींद्रनाथ टैगोर की 158वीं जयंती पर बिहार का कला व साहित्य जगत चुनावी हलचल से बेपरवाह गुरुदेव की याद को अविस्मरणीय बनाने में जुटा है. यहां 9 से 16 मई तक रवींद्र भवन में कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम के पहले दिन 9 मई को गीता भवन के छात्र और अध्यापक कवि प्रणाम करेंगे. 10 मई को जोगांजलि की ओर से भिखारिन हिंदी नाटक का मंचन होगा. 11 मई को संत जोसेफ हाईस्कूल, जेठुली के छात्र टैगोर के विभिन्न स्वरूपों पर डांस करेंगे. 12 मई को अदिति ग्रुप, कोलकाता की ओर से रबींद्र संगीत होगा. 13 मई को रवींद्र परिषद मेंबर्स और लोकल आर्टिस्ट की ओर से रबींद्र संगीत होगा.15 मई को गीता भवन के छात्र और शिक्षक नृत्य-नाटिका 'श्यामा' का मंचन करेंगे और अंत में 16 मई को कोलकाता नृत्यालय डांस ग्रुप की ओर से नृत्य-नाटिका ताशेर देशका प्रदर्शन होगा. सभी कार्यक्रम 6.30 बजे से होंगे.
इसी तरह कालिदास रंगालय में बिहार आर्ट थियेटर की बांग्ला यूनिट की ओर से गुरुदेव की 158वीं जयंती उत्सव की हलचल 8 से 12 मई तक रहेगी. इस कार्यक्रम के पहले दिन 8 मई को सुदीपा घोष और ग्रुप की ओर से कालमृगयाडांस-ड्रामा का प्रदर्शन होगा. 9 मई को कमल नस्कर का माइम शो होगा. 10 मई को सुब्रत बनर्जी रवींद्र संगीत पर प्रस्तुति देंगे. 11 मई को गीतांजलि शिवाशीष मुखर्जी रवींद्र संगीत-नृत्य प्रस्तुत करेंगे. 12 मई को संचारी संस्था की ओर से रबींद्र संगीत-नृत्य का प्रदर्शन होगा. इसमें सभी कार्यक्रम शाम 6.45 से शुरू होंगे. कार्यक्रम के संयोजक आलोक गुप्ता के अनुसार इस बार रबींद्र जयंती उत्सव बांग्ला रबींद्र संगीत के गायक स्व. सुदीप संगीत को समर्पित किया गया है. इस कार्यक्रम में सुब्रत बनर्जी को सम्मानित भी किया जाएगा. इस मौके पर डॉ. कैप्टन दिलीप सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे.