कोलकाताः स्थानीय सांस्कृतिक संस्था नीलांबर ने 'एक सांझ कविता की-5' का आयोजन किया. यह संस्था साहित्य की विभिन्न विधाओं पर चर्चित नामों के साथ ऐसे आयोजन करती रही है. कविता पाठ की यह पांचवीं शृंखला है. कलामंदिर परिसर में बने कलांकुज सभागार में हुए इस कार्यक्रम में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त प्रख्यात कवि अरुण कमल के साथ साथ कृष्ण कल्पित, मृत्युंजय सिंह, सुधांशु फिरदौस और उज्मा सरवत ने अपनी कविताओं का पाठ किया. इस कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि इसमें कविता पाठ के अलावा कविता कोलाज, कविता मोंताज, कविता गीत और कविता नृत्य की भी प्रस्तुति की गई.
वरिष्ठ कवि अरुण कमल और कृष्ण कल्पित ने अपनी रचनाओं के पाठ के साथ नीलांबर कोलकाता द्वारा 'एक सांझ कविता की' कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि कविता के साथ कला की अन्य विधाओं को मिलाकर नीलाम्बर जो अभिनव प्रयोग कर रहा है, उसकी नोटिस पूरे देश में ली जा रही है. संस्कृति, साहित्य और कला का यह संगम लोगों को किस तरह जोड़ने का काम कर रहा है इसे कोलकाता के साहित्य प्रेमियों की आज की उपस्थिति से भी देखा जा सकता है, जिसमें लोग कितने मनोयोग से सभी प्रस्तुतियों की सराहना करते दिखे. कार्यक्रम का संचालन इतु सिंह ने किया. इस दौरान संस्था के अध्यक्ष यतीश कुमार ने नीलांबर द्वारा संचालित साहित्यिक गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष निर्मला तोदी, अल्पना नायक, इतु सिंह, पूनम सिंह और सचिव ऋतेश पांडेय के सम्मिलित प्रयास से यह संस्था साहित्य को विविध कला माध्यमों के जरिए पाठकों तक लाने में उल्लेखनीय कार्य कर रही है.