नई दिल्लीः दैनिक जागरण अखिल भारतीय हिंदी निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं की बातें यह बताती हैं कि हिंदी के विकास में इस समाचार पत्र द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की भूमिका कितनी प्रेरक है. दैनिक जागरण अखिल भारतीय हिंदी निबंध प्रतियोगिता के महाविद्यालय श्रेणी में दिल्ली के मंगोलपुरी की निधि यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. उनको पुरस्कार के तौर पर दैनिक जागरण की ओर से 25 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे. निधि यादव दिल्ली विश्वविद्यालय के शिवाजी कालेज की छात्रा हैं. छठीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूल से ही की है. निधि ने बताया कि उनके हिंदी के प्रोफेसर तरुण ने उन्हें दैनिक जागरण द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता की जानकारी और उन्हें इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. इसके अलावा मुंबई से उनकी बुआ ने भी फोन करके उन्हें इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कहा. निधि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए काफी उत्साहित थीं. उन्होंने बताया कि उन्हें स्कूल के दिनों से ही हिंदी विषय में काफी रुचि रही है. उन्हें हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत पसंद है. निधि के माता संगीता यादव व पिता बृजेश यादव दोनों उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित बदलापुर गांव में रहते हैं. उनके पिता खेती करते हैं और मां घर का काम संभालती हैं. निधि दिल्ली के मंगोलपुरी क्षेत्र में अपने चाचा, चाची व दादा, दादी और छोटे भाई के साथ रहती हैं. बचपन में वह दोनों भाई बहन पढ़ाने के लिए दिल्ली आ गए थे. निधि के अनुसार जब वह 12वीं कक्षा में थी तो उनकी हिंदी की शिक्षिका डॉ प्रोमिला उन्हें लिखने के लिए बहुत प्रेरित करती थी.

 

निधि बताती हैं कि इस प्रतियोगिता की जानकारी के बाद वे इसकी तैयारी में जुट गईं. इसके लिए उन्हें करीब 15 दिन का समय मिल गया था. वह दैनिक जागरण सहित हिंदी के तमाम अखबारों को पढ़ती रही हैं. इतिहास व राजनीति विज्ञान की किताबों को भी पढ़ा. साथ ही इंटरनेट से भी काफी लेख उन्होंने पढ़े. इसके बाद अपने शब्दों में निबंध लिखकर भेजा. दैनिक जागरण का यह प्रयास काफी अच्छा है. इस प्रतियोगिता में भाग लेकर उन्हें देश के इतिहास से संबंधी काफी नई जानकारियां मिली, जो उन्हें हमेशा याद रहेंगी. इस प्रतियोगिता में भाग लेकर और अब विजेता बन जाने के बाद उन्हें आगे भी इसी तरह लिखते रहने की प्रेरणा मिली है. निधि बताती हैं कि उनके माता-पिता का सपना है कि वह पढ़ लिखकर खूब नाम कमाए. इस उम्मीद से उन्होंने दोनों बच्चों को खुद से दूर दिल्ली भेज दिया था. निधि आगे जाकर कानूनी पढ़ाई के साथ अपना हिंदी लेखन कार्य भी जारी रखना चाहती हैं.याद रहे कि स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अवसर पर दैनिक जागरण ने अखिल भारतीय हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया था. यह आयोजन दैनिक जागरण का अपनी भाषा हिंदी को समृद्ध करने के उपक्रम 'हिंदी हैं हम' के तहत किया गया. इस निबंध प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में हिंदी लेखन का विकास करना है. निबंध प्रतियोगिता में सहयोगी रही कोलकाता की हिंदी सेवी संस्था प्रभा खेतान फाउंडेशन और श्री सीमेंट.