नोएडाः भारत सरकार का मिनी रत्न श्रेणी की सीपीएसई एडसिल (इंडिया) लिमिटेड ने फिल्म सिटी नोएडा में हिंदी पखवाड़े के तहत 'कवि सम्मेलन' का आयोजन किया. इस कवि सम्मेलन का संचालन हिंदी अधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर देश के कई नामी कवि और गीतकार उपस्थित हुए और अपनी रचनाओं से श्रोताओं को काव्यरस का आनंद चखाया. बनारस से पधारे व्यंग्य कवि मोहन द्विवेदी ने सुनाया-
हर नुक्कड़ पर फट रही, चाँदी या चालान,
चुस्ती-फुर्ती, ताजगी, देख सभी हैरान
आँगन में  उठने लगी भाई की दीवार,
मन मसोस कर रह गई, माई थी लाचार

गाजियाबाद से पधारे ग़ज़लकार चेतन आनंद की कविताओं में उनके तेवर की झलक थी-
कहने को तो कह लेते है अच्छी-अच्छी बातें सब
लेकिन सच में कब कहते हैं सच्ची- सच्ची बातें सब
सिर्फ़ सियासत में चलता है अपनी बात छुपा लेना
और बताते रहना सबको इसकी-उसकी बातें सब.


दिल्ली से पधारे राष्ट्रीय गीतकार डा जयसिंह आर्य ने हिंदी पर दोहे सुनाए. देखें बानगी-
निज भाषा के मान से पाओगे सम्मान
हिन्दी तुलसी, जायसी, हिन्दी है रसखान
         *
 हिन्दी भाषा प्यार की तू इसको पहचान
जय-जय हिन्दी बोल तू, जय-जय हिन्दुस्तान 

देशभक्ति से ओतप्रोत उनकी रचना थी-
आओ भैया इस माटी का तिलक लगायें हम
वीर शहीदों की गाथाएं मिलकर गायें हम
मथुरा से पधारे कवि कृष्ण कुमार गौतम ने भी अपनी व्यंग्य कविताओं से सभी का दिल जीता. कार्यक्रम में संस्थान के कई पदाधिकारी व करमचारियों के अलावा कई साहित्यप्रेमी उपस्थित थे.