नई दिल्ली: हिंदी के कालजयी कथाकार और समकालीन साहित्य में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के अग्रणी दूत नरेन्द्र कोहली के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक प्रकट किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा, सुप्रसिद्ध साहित्यकार नरेन्द्र कोहली जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है। साहित्य में पौराणिक और ऐतिहासिक चरित्रों के जीवंत चित्रण के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगें। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ है।
वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने भी नरेन्द्र कोहली के निधन पर शोक जताया। स्मृति इरानी ने लिखा, 'साहित्य क्षेत्र के दिग्गज डॉ नरेन्द्र कोहली जी के निधन का दुखद समाचार मिला। उनके निधन से साहित्य जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करती हूं।' रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नरेन्द्र कोहली जी के निधन पर शोक जताते हुए कहा, 'हिंदी के प्रख्यात साहित्यकार श्री नरेन्द्र कोहली के निधन से मुझे गहरी वेदना की अनुभूति हुई है। उनके लेखन में उच्च कोटि री बौद्धिक क्षमता, प्रामाणिकता, रचनात्मकता, और भारत की सांस्कृतिक विरासत के दर्शन होते थे। उनके निधन से हिंदी साहित्य में बड़ा शून्य निर्मित हुआ है।