इंदौर: श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति, इंदौर और साहित्य अकादमी आगामी 27 अक्तूबर को इंदौर में 'नदी संस्कृति और भारतीय साहित्य' विषय पर एकदिवसीय संगोष्ठी आयोजित कर रहा है. यह संगोष्ठी श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति इंदौर के 11 रविंद्र नाथ टैगोर मार्ग स्थित सभागार में आयोजित की गई है. कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र 10 बजे साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष माधव कौशिक करेंगे. स्वागत भाषण साहित्य अकादमी के संपादक अनुपम तिवारी और बीज वक्तव्य साहित्य अकादमी हिंदी परामर्श मंडल के सदस्य श्रीराम परिहार देंगे. श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति के प्रधानमंत्री सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी के अध्यक्षीय वक्तव्य और श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति की पत्रिका वीणा के संपादक राकेश शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ यह सत्र समाप्त होगा.
उद्घाटन सत्र के बाद प्रथम सत्र दिन के 12 बजे शुरू होगा, जिसकी अध्यक्षता आई.एन. चंद्रशेखर रेड्डी करेंगे. इस सत्र में उषा उपाध्याय, विश्वास पाटिल और सोहन सिंह डावर आलेख पाठ करेंगे. दूसरा सत्र अपराह्न ढाई बजे से शुरू होगा, जिसकी अध्यक्षता चितरंजन मिश्र करेंगे. इस सत्र में इंदुशेखर तत्पुरुष, सत्येंद्र शर्मा और गोविंद गुंजन का आलेख पाठ होगा. यह आयोजन निःशुल्क है और इसमें कोई भी साहित्यप्रेमी भाग ले सकता है.