पटना, 11 सितंबर। वर्ष 1950 से लगातार प्रकाशित हो रही राष्ट्रीय स्तर की हिंदी साहित्यिक पत्रिका ‘नई धारा’ ने वर्ष 2018 के अपने पुरस्कारों की घोषणा कर दी है।’उदयराज सिंह सम्मान’ इस वर्ष प्रो मौनेजर पांडे को दिया जाएगा। पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये,सम्मान पत्र तथा स्मृति चिन्ह दिया जाता है । इसके अलावा तीन अन्य साहित्यकारों को नई धारा सम्मान के तौर पर पच्चीस हजार रुपये, सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रत्येक को दिये जाएंगे. ये साहित्यकार हैं- मंगलमूर्ति, सुभाष राय तथा तथा विजय चोरपारे।
‘नई धारा ‘ के प्रधान संपादक प्रमथराज सिंह ने ये जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि इन सम्मानों के लिए मैत्रेयी पुष्पा ( नोएडा) की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई थी जिसके अन्य सदस्य थे प्रसिद्ध व्यंग्यकार प्रेम जनमेजय ( दिल्ली) और चर्चित लेखक राजकुमार गौतम ( गाज़ियाबाद)। समिति को ‘ नई धारा’ में अप्रैल 2017 से मार्च 2018 के बीच के अंकों में छपी रचनाओं में से ही चयन करना था।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते ‘ नई धारा ‘ के संपादक शिवनारायण ने कहा ” समय व समाज से संवाद करने वाली विशिष्ट पत्रिका ‘नई धारा ‘ 1950 से प्रकाशित हो रही है जिनके प्रेरणास्रोत राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह, रामवृक्ष बेनीपुरी, शिवपूजन सहाय, उदयराज सिंह जैसे साहित्यकार रहे हैं। वर्ष 2007 से इस पत्रिका में एक गौरवपूर्ण आयाम जुड़ा जब इस पत्रिका को सहयोग करने वाले किसी एक वरिष्ठ लेखक को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर एक लाख रुपये ‘ उदय राज स्मृति सम्मान’ जबकि भिन्न विधाओं के रचनाकारों को 25-25 हजार रु का ‘ नई धारा ‘ सम्मान प्रदान किया जाता है।” शिवनारायण ने आगे बताया ” ‘उदय राज स्मृति सम्मान’ से अब तक रामदरश मिश्र, हिमांशु जोशी, कुँवर नारायण, चित्रा मुद्गल, विवेकी राय, महीप सिंह, विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, मैत्रेयी पुष्पा, अशोक चक्रधर, केदारनाथ सिंह जैसे लेखकों को दिया जा चुका है। इस वर्ष का सम्मान 1 दिसंबर को दिल्ली में एक समारोह में दिया जाएगा।”