भोपालः गया प्रसाद खरे स्मृति साहित्य कला एवं खेल संवर्द्धन मंच की तरफ से स्थानीय शहीद भवन में द्वितीय शांति-गया स्मृति सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें प्रख्यात साहित्यकार पंकज सुबीर को शांति-गया शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया. कृति सम्मान से बृजमोहन, मृदुला श्रीवास्तव, अनुज खरे को सम्मानित किया गया. साहित्येत्तर विधा में डॉ. अबरार मुल्तानी, कला विधा में नाट्यकर्मी दिनेश नायर व खेलों के लिए ओलिंपियन सुजीत कुमार को शांति-गया सम्मान से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में कुल 24 विभूतियां सम्मानित हुईं.
इस दौरान मृदुला श्रीवास्तव के कहानी संग्रह 'जलपाश' का लोकार्पण हिंदी की प्रसिद्ध साहित्यकार मैत्रेयी पुष्पा के कर कमलों द्वारा हुआ. इस कार्यक्रम में काव्य गोष्ठी, नाट्य मंचन सहित अरुण अर्णव के उपन्यास कोचिंग@कोटा का भी लोकार्पण किया गया. दूसरे सत्र में रजिया सज्जाद जाहिर की कहानी यस सरका दिनेश नायर के निर्देशन में नाट्य मंचन किया गया. इस अवसर पर देश के हर कोने से पधारे हिन्दी के अनेक जानेमाने प्रतिष्ठित साहित्यकार, व्यंग्यकार, लेखक, कहानीकार, और कवि उपस्थित थे. स्थानीय साहित्यकार और पत्रकार तो उपस्थित थे ही.