भारतीय शास्त्रीय गायन और नृत्य की परंपरा में वसंत के महीने का महत्वपूर्ण स्थान है। सूरदास से लेकर जयदेव और भारतेन्दु हरिश्चंद्र तक ने वसंत पर पदों की रचना की जिसको शास्त्रीय गायकों ने अपनी गायकी से अमर कर दिया। प्रसन्नता और उल्लास के इस महीने में दैनिक जागरण ‘हिंदी हैं हम’ 20 फरवरी को वसंतोत्सव का आयोजन कर रहा है। जागरण का ये वसंतोत्सव कथक सम्राट बिरजू महाराज की याद में होगा। कार्यक्रम का आरंभ बनारस घराने के शास्त्रीय गायक पंडित साजन मिश्रा और बिरजू महाराज की नातिन और नृत्यांगना शिंजिनी कुलकर्णी के बीच संवाद से होगा। इसमें पंडित साजन मिश्रा कुछ बंदिशें गाकर बिरजू महाराज का स्मरण करेंगे। इसके अलावा प्रख्यात लोकगायिका पद्मभूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा, पद्मश्री से सम्मानित लोकगायिका मालिनी अवस्थी, शास्त्रीय गायिका विद्या शाह और सुनंदा शर्मा के साथ भी अलग अलग सत्र होंगे। इन सभी गायिकाओं से संवाद करेंगे कला और संगीत मर्मज्ञ यतीन्द्र मिश्र।
वसंतोत्सव का अंतिम सत्र कविता पाठ का होगा। प्रभा खेतान फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित होनेवाले इस कार्यक्रम में फाउंडेशन से जुड़ी देशभर की ‘अहसास वूमेन’ भी हिस्सा लेंगी। अहसास वूमेन अलग अलग शहरों में भाषा-संस्कृति के लिए कार्य करती हैं। अहसास वूमन हिंदी की उन कविताओं का पाठ करेंगी जिसे मशहूर कवियों ने लिखी है। इसमें जयशंकर प्रसाद, निराला, दिनकर, गोपाल दास नीरज, सुमित्रानंदन पंत की वसंत पर लिखी कविताओं का पाठ होगा। छह सत्रों में चलनेवाले इस कार्यक्रम की सूत्रधार होंगी प्रभा खेतान फाउंडेशन से जुड़ी अपरा कुच्छल । गौरतलब है कि हिंदी हैं हम दैनिक जागरण का अपनी भाषा हिंदी को समृद्ध करने का एक उपक्रम है। इसके अंतर्गत नियमित रूप से हिंदी के संवर्धन के लिए कार्य किया जाता है। अभी हाल ही में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव वर्ष में ‘हिंदी हैं हम’ के अंतर्गत अखिल भारतीय हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पांच लाख रुपए से अधिक के नकद पुरस्कार की घोषणा की गई है।