नई दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 के एक हिस्से के रूप में एक 'ऑनलाइन लघु फिल्म प्रतियोगिता' का आयोजन किया था. जिसका उद्देश्‍य इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस से ठीक कुछ दिन पहले देशभक्तिपूर्ण माहौल बनाना था. इस प्रतियोगिता को 14 जुलाई को माईगव पोर्टल पर लाइव किया गया और इसका समापन 7 अगस्त को हुआ. प्रविष्टियां प्राप्त करने के लिए माईगव वेबसाइट पर प्रतियोगिता को होस्ट किया गया. प्रविष्टियों के लिए थीम देशभक्ति से जुड़ी हुई थी. यही नहीं, इसे राष्ट्र की प्रगति के नए मंत्र के रूप में 'आत्मनिर्भरता' से जोड़ा गया था. मंत्रालय ने काफी जांच परख के बाद इस प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा कर दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर प्रतियोगिता के विजेताओं को उनके बहुमूल्‍य योगदान देने के बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने लघु फिल्म प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए प्रतिभागियों का धन्यवाद किया. 


खास बात यह थी कि प्रतियोगिता के विजेताओं की सूची देखने से पता चलता है कि भारतीय भाषाओं में बनी लघु फिल्मों ने भी अपनी खासी छाप छोड़ी है. इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता थे अभिजीत पॉल और फिल्म का नाम था, 'एम आई?'. द्वितीय पुरस्कार देबोजो संजीव ने 'अब इंडिया बनेगा भारत' के लिए जीता. तृतीय पुरस्कार विजेता थे युवराज गोकुल और फिल्म का नाम था, '10 रूपीज'. जिन आठ फिल्मों को विशेष उल्लेख सम्मान मिला, उनमें शिवा सी बिरादर की 'रेस्‍पेक्‍ट' यानी सम्‍मान, समीरा प्रभु की 'बीज आत्मनिर्भरतेचे' यानी आत्मनिर्भरता का बीज, पुरु प्रियम की 'मेड इन इंडिया', शिवराज की 'माइंड योर बिजनेस', मध्य प्रदेश माध्यम की 'हम कर सकते हैं', प्रमोद आर की 'काणाद काइगलू', राम किशोर की 'सोल्‍जर' और राजेश बी की 'आत्‍म वंदन फॉर नेशन' शामिल है.