नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने हिंदी अकादमी सम्मान 2018-19 के विजेताओं की घोषणा कर दी है. इसके तहत हिंदी अकादमी के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार हिन्दी अकादमी शलाका सम्मान के लिए आलोचक, लेखक डॉ विश्वनाथ त्रिपाठी को चुना गया है. उन्हें पुरस्कार के साथ पांच लाख रुपए की राशि भेंट की जाएगी. उनके साथ ही अकादमी ने कई अन्य पुरस्कारों की भी घोषणा की है. डॉ शीला झुनझुनवाला को दिल्ली शिखर सम्मान दिया जाएगा साथ ही उन्हें दो लाख रुपए की राशि भेंट की जाएगी. डॉ निर्मला जैन को संतोष कोली सम्मान से नवाजा जाएगा. इस पुरस्कार के साथ उन्हें भी दो लाख रुपए की राशि दी जाएगी. इसके अतिरिक्त 12 अन्य पुरस्कारों की घोषणा की गई है. इसके तहत पुरस्कार प्राप्तकर्ता को सम्मान के साथ एक-एक लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी.
हिन्दी भाषा के संरक्षण, संवर्द्धन और प्रचार-प्रसार के लिए हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी के अध्यक्ष सुधाकर बाबू पाठक को हिंदी भाषा के लिए विशिष्ट योगदान सम्मान देने की घोषणा की है. इस सम्मान के साथ उन्हें भी एक लाख रुपए की राशि भी भेंट की जाएगी. जाने माने लेखक एवं साहित्यकार श्यौराज सिंह बैचेन को हिंदी अकादमी गद्य विद्या सम्मान दिया जाएगा. काव्य सम्मान माणिक वर्मा, ज्ञान प्रोद्योगिकी सम्मान यतीश अग्रवाल को मिलेगा. वहीं बाल साहित्य सम्मान घमंडी लाल अग्रवाल, नाटक सम्मान प्रोफेसर राधावल्लभ त्रिपाठी, हास्य व्यंग्य सम्मान वरुण ग्रोवर तथा अनुवाद सम्मान हरजेंद्र चौधरी को मिलेगा. इसके साथ ही हिंदी सेवा सम्मान के लिए सलिल चतुर्वेदी व हिन्दी सहभाषा सम्मान के लिए डा पृथ्वी सिंह को चुना गया है. हिंदी अकादमी पत्रकारिता सम्मान प्रिंट मीडिया प्रताप सोमवंशी और हिंदी अकादमी पत्रकारिता सम्मान इलेक्ट्रानिक मीडिया सुप्रिय प्रसाद को दिए जाने की घोषणा हुई है.