नई दिल्लीः  नेशनल बुक ट्रस्ट भारत अपनी राष्ट्रीय मोबाइल टूर प्रदर्शनी के तहत' गुजरात पुस्तक परिक्रमा' के अलावा राजधानी दिल्ली के विद्यालयों में छात्रों की किताबों के प्रति रुचि बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है. इस हेतु ट्रस्ट की मोबाइल प्रदर्शनी दिल्ली के साथ ही समूचे गुजरात के भ्रमण पर भी है. गुजरात पुस्तक परिक्रमा वाली वैन को ट्रस्ट के प्रदर्शनी विभाग के उप निदेशक इमरानुल हक ने झंडा दिखाकर रवाना किया. यह वैन 5 से 7 सितंबर को सूरत, 8 से 12 सितंबर को आणंद, 12 से 16 सितंबर को अहमदाबाद, 16 से 20 सितंबर को पाटन, 20 से 23 सितंबर को भुज, 23 से 26 सितंबर को जामनगर, 27 सितंबर से 1 अक्तूबर को पोरबंदर, 1 अक्तूबर से 5 अक्तूबर को दिउ, 5 अक्तूबर से 10 अक्तूबर को भावनगर, 10 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक भरूच और 14 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक वापी में रहेगी. 

 

इसी तरह राजधानी के स्कूलों के लिए द्वारका के  सेक्टर-14 के निर्मल भारती स्कूल से 30-31 अगस्त 2018 को शुरू हुई मोबाइल पुस्तक प्रदर्शनी 21 सितंबर तक राजधानी के अलग-अलग स्कूलों में जाएगी. ट्रस्ट के कार्यक्रम के अनुसार मोबाइल पुस्तक प्रदर्शनी वैन निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के कुछ स्कूलों का दौरा करेगी. इस दौरान स्कूलों के विद्यार्थी, उनके अभिभावक व शिक्षकगण नेशनल बुक ट्रस्ट भारत द्वारा प्रकाशित पुस्तकों को देख व खरीद सकेंगे. इस कार्यक्रम के तहत पुस्तक वैन 03-04 सितंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय, मुंगेशपुर, बवाना,  09-11 सितंबर  को  हेरिटेज स्कूल, गुरुग्राम, 14 सितंबर को राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान, 17-19 सितंबर को  केंद्रीय विद्यालय, खिचड़ीपुर और 20-21 सितंबर को केंद्रीय  विद्यालय, एजीसीआर, कड़कड़डूमा में रहेगी. इस बाबत ट्र्स्ट के अध्यक्ष और वरिष्ठ लेखक, पत्रकार, विचारक बलदेव भाई शर्मा का कहना है कि "मोबाइल पुस्तक प्रदर्शनी का उद्देश्य किताबों को आमजन और पाठकों से जोड़ना है, उनके बीच लेकर जाना है ताकि पठन पाठन में उनकी रुचि बढ़े." इस मौके पर पुस्तक प्रेमियों को किताबों की खरीद पर विशेष छूट भी मिलेगी.