हाथरस: काका हाथरसी की नगरी में दाऊ जी महाराज का 108वां विश्व प्रसिद्ध मेला लगा है. इस मेले में हिंदी साहित्य के लेकर भी कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. ऐसा ही एक आयोजन हिन्दी प्रोत्साहन समिति ने किया. समिति ने दिल्ली से आए सुप्रसिद्ध गीतकार डा. जयसिंह आर्य की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन व विचार गोष्ठी का आयोजन किया. हिन्दी प्रोत्साहन समिति द्वारा आयोजित इस काव्य-गोष्ठी का संचालन देवेन्द्र दीक्षित शूलका ने किया. इस अवसर पर जिन वक्ताओं और कवियों ने अपनी अभिव्यक्ति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की उनमें डा. राजेश कुमार, डा अरविन्द चौधरी, डा. रमाशंकर पांडेय, प. नरेन्द्र कुमार शर्मा नरेन्द्र, डा. अरविन्द कुमार, शर्मा सिकन्दरा राऊ, सब रस मुरसानी, गाफिल स्वामी, धर्मेंद्र शर्मा आदि उल्लेखनीय हैं.
काव्य गोष्ठी में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डा. जयसिंह आर्य ने काका हाथरसी की नगरी में दाऊ जी महाराज के नाम पर लगने वाले इस मेले में इस तरह के साहित्यिक और राष्ट्रभाषा हिंदी को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए बधाई दी. इसके बाद उन्होंने अपनी कई कविताओं का सस्वर पाठ किया, जिसमें एक कविता का आह्वान यों था-
सिर्फ यही कर पाएगी सबका बेड़ा पार
हाथों में सब थाम लें हिन्दी की पतवार
     ….
हिन्दी हिन्दुस्तान की आन-बान ओ शान
हिन्दी के उत्थान से  भारत  का उत्थान